बरेली देहात की आंवला कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है।
बरेली में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत : परिजनों ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप
Sep 04, 2024 09:32
Sep 04, 2024 09:32
एक वर्ष पहले हुई थी शादी
बरेली देहात के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के बूची गौटिया गांव निवासी हरपाल ने अपनी पुत्री नीरज (23 वर्ष) की शादी एक वर्ष पूर्व आंवला कोतवाली थाना क्षेत्र के गनेशपुर गौटियां मजरा गांव निवासी कुंवर पाल से की थी। उन्होंने बेटी की शादी में अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया था। आरोप है कि विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग करने लगे। उन्होंने नवविवाहिता को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया।
पति समेत पांच के खिलाफ एफआईआर
मृतका के परिजनों को बेटी की मौत की सूचना मिली। वह तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मृतका के पिता हरपाल ने बेटी के पति, ससुर, सास, देवर जेठ समेत पांच के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। उनका आरोप है कि दहेज के कारण उनकी बेटी की हत्या की गई है। कोतवाल सिद्धार्थ सिंह तोमर ने मीडिया को बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।
Also Read
12 Sep 2024 07:17 PM
बरेली में स्थित बरेली कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर ऑफिस में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगो को लेकर हंगामा किया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने चीफ प्रॉक्टर की कुर्सी पर लापता का नोटिस भी चस्पा कर दिया। और पढ़ें