नितिन गडकरी ने दी बरेली को सौगात : शहरवासियों को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत, बाईपास के लिए 2117 करोड़ रुपये पास

शहरवासियों को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत, बाईपास के लिए 2117 करोड़ रुपये पास
UPT | नितिन गडकरी ने बरेली को बड़ा तोहफा दिया

Jan 19, 2025 11:10

प्रदेश के  बरेली में 30 किलोमीटर बाईपास बनाने के लिए 211.07 करोड़ रुपये पास किए हैं। बाईपास बन जाने से शहर में जाम से निजात मिलेगी साथ ही सड़क सुरक्षा में भी सुघार होगा..

Jan 19, 2025 11:10

Bareilly News : यूपी में विकास की रफ्तार तेज दिख रही है। इसी कड़ी में केद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बरेली शहर को बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश के बरेली में 30 किलोमीटर बाईपास बनाने के लिए 211.07 करोड़ रुपये पास किए हैं। बाईपास बन जाने से शहर में जाम से निजात मिलेगी साथ ही सड़क सुरक्षा में भी सुधार होगा। 

30 किलोमीटर लंबा होगा दक्षिणी बरेली बाईपास 
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बरेली के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने लगभग 30 किलोमीटर लंबे दक्षिणी बरेली बाईपास के निर्माण के लिए 2,117.07 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। यह परियोजना बरेली शहर में ट्रैफिक का दबाव कम करने और सड़क सुरक्षा में सुधार लाने में मदद करेगी।

यहां से शुरू होगा 
यह बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग-530 पर झुमका चौराहा, धंतिया गांव से शुरू होकर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के पास समाप्त होगा। इस परियोजना में एक ट्रम्पेट इंटरचेंज का भी निर्माण किया जाएगा। यह मार्ग नेशनल हाइवे-24 (मुरादाबाद-बरेली) और एनएच-530बी (बदायूं-बरेली) के बीच सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

इतनी लाइनें बिछाई जाएंगी
बाईपास में 6-लेन सड़क के साथ 4-लेन राजमार्ग विभाजित कैरिजवे का निर्माण किया जाएगा। इसमें ग्रेड सेपरेटर भी शामिल होंगे, जो सुचारू और सुरक्षित यातायात प्रवाह सुनिश्चित करेंगे। यह परियोजना न केवल शहर के भीतर यातायात को कम करेगी बल्कि सड़क सुरक्षा में भी सुधार करेगी।

किसानों को दी जाएगी मुआवजा राशि
भूमि अधिग्रहण के लिए एनएचएआई के क्षेत्रीय कार्यालय ने 350 करोड़ रुपये की मंजूरी भूमि अध्याप्ति अधिकारी को भेज दी है। किसानों को मुआवजा राशि जल्द ही दी जाएगी। कुल मिलाकर, भूमि अधिग्रहण पर 800 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

इस महीने से शुरू होने की संभवना
अगर सब कुछ योजना के अनुसार चला, तो इस रिंग रोड का निर्माण कार्य अक्टूबर तक शुरू हो जाएगा। यह परियोजना न केवल बरेली शहर को जाम से राहत देगी, बल्कि अन्य जिलों से आने वाले वाहन भी बिना रुके शहर को पार कर सकेंगे। इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए टेंडर प्रक्रिया पहले ही शुरू की जा चुकी है।

Also Read