बरेली में पत्नी के पीएसी जवान से अवैध संबंध : विरोध करने पर पति को झूठे केस में फंसाने की धमकी, चार पर केस दर्ज

विरोध करने पर पति को झूठे केस में फंसाने की धमकी, चार पर केस दर्ज
UPT | पुलिस कर रही मामले की जांच।

Nov 30, 2024 00:46

बरेली में पीएसी जवान से अवैध संबंध रखने वाली महिला अपने पति को दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की बार-बार धमकी दे रही थी। जिसके चलते पीड़ित पति काफी परेशान था। मगर, पीड़ित पति ने महिला और पीएसी जवान की शिकायत एसएसपी से की।

Nov 30, 2024 00:46

Bareilly News : यूपी के बरेली में एक महिला अपने पीएसी जवान प्रेमी के साथ मिलकर पति को दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही थी। पीड़ित पति ने परेशान होकर एसएसपी से शिकायत की। जांच के बाद किला थाना पुलिस ने महिला, पीएसी जवान और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायत में पति ने बताया कि पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध करने पर उसे धमकियां दी गईं। एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है, और पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। मामला अब जांच के अधीन है।

पत्नी का पीएसी जवान से इश्क, पति के विरोध पर धमकियां 
शहर के किला थाना क्षेत्र निवासी एक एक महिला के पीएसी के जवान से काफी समय से अवैध संबंध थे। उसके पति ने विरोध किया, तो वह उसको जेल भिजवाने की धमकियां देने लगी। वह अपने ही पति को झूठे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दे रही थी। उसकी धमकी से परेशान पति ने गुरुवार को एसएसपी दफ्तर आकर पूरे मामले की शिकायत की। इस मामले में जांच की गई। जांच के बाद किला थाना पुलिस ने पत्नी, पीएसी के सिपाही समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। किला थाना क्षेत्र के युवक ने बताया कि उसकी शादी कैंट क्षेत्र की युवती से हुई थी। शादी के कुछ समय तक सब ठीक रहा। बाद में पता चला कि इस उसकी पत्नी के प्रेम संबंध पीएसी में तैनात एक सिपाही से हैं। उसने समझाया, तो वह धमकाने लगी।



बेटी के पैदा होने पर भी नहीं हुआ सुधार
बताया जाता है कि पीड़ित पति ने अपनी पत्नी को काफी समझाया। उसने कहा कि इन बातों से समाज में मान सम्मान खराब होता है। इसके बावजूद वह नहीं मानी। बेटी पैदा होने के बाद भी पत्नी का व्यवहार नहीं बदला। उसकी पत्नी मौका पाते ही सिपाही से फोन पर बात करने के साथ मुलाकात करने जाया करती थी। जब उसने मिलने और फोन पर बात करने का विरोध किया, तो उसने उसे दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। जब पीड़ित ने ससुरालियों को इस बात को बताया, तो वह भी लड़ने को उतारू हो गए। अब उसे उसकी पत्नी का मौसा भी धमकी दे रहा है। एसएसपी के आदेश पर किला पुलिस ने में महिला और उसके प्रेमी समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Also Read

उत्तराखंड के मंत्री के भतीजे समेत 21 पर मुकदमा, महिला अधिवक्ता के परिजनों पर किया था हमला

10 Dec 2024 08:40 AM

बरेली बरेली का जोगी नवादा फायरिंग कांड : उत्तराखंड के मंत्री के भतीजे समेत 21 पर मुकदमा, महिला अधिवक्ता के परिजनों पर किया था हमला

बरेली शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा फायरिंग कांड में उत्तराखंड के मंत्री के भतीजे समेत 21 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन लोगों ने एक महिला अधिवक्ता के परिवार पर हमला किया था। महिला अधिवक्ता ने 11 नामजद और 10 के अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई कराई है। और पढ़ें