बस्ती जिले के गांधी नगर क्षेत्र में वाणिज्य कर मद के 20 लाख रुपये से अधिक की बकाया राशि जमा न करने पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है।
बस्ती में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई : बकाया न चुकाने पर सूर्या डिजल्स एवं माइक्रो एजेंसी पर कार्रवाई, फर्म सील
Nov 29, 2024 16:26
Nov 29, 2024 16:26
नोटिस के बाद भी नहीं हुआ भुगतान
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, सूर्या डिजल्स एवं माइक्रो एजेंसी पर वाणिज्य कर मद के तहत 20 लाख रुपये से अधिक की राशि बकाया थी। विभाग की ओर से फर्म को कई बार नोटिस जारी किए गए थे। बावजूद इसके, फर्म द्वारा बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया।
एसडीएम सदर के नेतृत्व में टीम की कार्रवाई
एसडीएम सदर के निर्देश पर वाणिज्य कर विभाग की टीम ने सोमवार को कार्रवाई की। टीम ने गांधी नगर क्षेत्र स्थित प्रधान डाकघर के सामने स्थित सूर्या डिजल्स एवं माइक्रो एजेंसी को सील कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि फर्म को सील करने की पूरी प्रक्रिया एसडीएम सदर की निगरानी में संपन्न की गई।
फर्म सील कर एसडीएम को दी गई जानकारी
कार्रवाई के बाद टीम ने फर्म को सील करने की जानकारी एसडीएम सदर को दी। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई बकाया वसूली सुनिश्चित करने और अन्य बकायादारों को चेतावनी देने के उद्देश्य से की गई है।
अन्य बकायादारों को चेतावनी
इस घटना के बाद प्रशासन ने यह संदेश दिया है कि बकाया कर जमा न करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। जिले में कर वसूली को लेकर प्रशासन ने सख्ती बरतने का निर्णय लिया है। इस कार्रवाई से साफ है कि जिले में बकाया वसूली को लेकर प्रशासन अब किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा। ऐसे में अन्य बकायादारों को भी समय पर भुगतान करने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है।