पकौड़ी चौराहा बनेगा स्वामी विवेकानंद चौक : नगर पालिका बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास, नामकरण समेत कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी

नगर पालिका बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास, नामकरण समेत कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी
UPT | नगर पालिका बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास

Oct 26, 2024 18:20

बस्ती में नगर पालिका परिषद सभागार में गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा की अध्यक्षता में एक बोर्ड बैठक आयोजित की गई...

Oct 26, 2024 18:20

Basti News : बस्ती में नगर पालिका परिषद सभागार में गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा की अध्यक्षता में एक बोर्ड बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शहर के विकास और सुंदरीकरण के मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया गया। कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई, जिनमें से कई को स्वीकृति भी प्रदान की गई। यह बैठक शहर के समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

नया पार्क विकसित करने का भी प्रस्ताव स्वीकृत
बैठक में भगत सिंह पार्क को गोल चौराहा के रूप में सुंदरीकरण करने का निर्णय लिया गया और पकौड़ी चौराहा कचहरी चर्च के निकट क्षेत्र का नाम स्वामी विवेकानंद चौक रखने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा, कर्पूरी ठाकुर के नाम पर एक नया पार्क विकसित करने का भी प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने कहा, "नगर का समग्र विकास और स्वच्छता हमारी प्राथमिकता है। सभी वार्डों में जलापूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, सड़क और नाली निर्माण में सुधार के लिए पालिका सदस्यों के सहयोग से काम जारी है।" उन्होंने सभासदों से अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था बनाए रखने के लिए सक्रिय प्रयास करने की अपील की।



गोवंश को सड़कों और मोहल्लों में छोड़ने पर जुर्माना
सभासद रमेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता और जगदीप श्रीवास्तव ने सुझाव दिया कि आवारा गोवंश को सड़कों और मोहल्लों में छोड़ने पर जुर्माना लगाया जाए, और यदि कोई व्यक्ति दूसरी बार ऐसा करते हुए पकड़ा गया, तो पशु जप्त कर विधिक कार्रवाई की जाए। बैठक में जन्म और मृत्यु पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाने, पिकौरा बख्श में लीकेज ठीक कराने, और अमृत योजना के अंतर्गत पाइपलाइन को इंटरकनेक्ट कर पेयजल आपूर्ति में सुधार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गई। इन प्रस्तावों का उद्देश्य शहर में सुविधाओं और सेवाओं को बेहतर बनाना है।

बैठक में मौजूद रहे प्रमुख अधिकारी और सभासद
बैठक में ईओ सुनिष्ठा सिंह, कर निर्धारण अधिकारी उदयभान, और जेई जलकल अर्चना के साथ-साथ कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। इनमें राजीवशंकर श्रीवास्तव, अश्विनी श्रीवास्तव, और सभासद अमरावती देवी, राजन कुमार, रोली, इन्द्रावती देवी, विद्यावती देवी, ममता, रविंद्र कुमार, मो. इद्रीस, मो. अयूब, निर्मला देवी, मंजू श्रीवास्तव और पंकज कुमार चौधरी शामिल थे। इस बैठक में सभी ने शहर के विकास और सुधार के मुद्दों पर सक्रिय रूप से चर्चा की।

Also Read

एक-दूसरे पर लगाया अवैध संबंध का आरोप, कुदरहा चौकी से जुड़ा मामला

2 Jan 2025 10:24 PM

बस्ती बस्ती में पति-पत्नी और पुलिस सिपाही का विवाद : एक-दूसरे पर लगाया अवैध संबंध का आरोप, कुदरहा चौकी से जुड़ा मामला

बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच एक दिलचस्प और विवादास्पद मामला सामने आया है, जिसमें दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। और पढ़ें