Basti News : ट्रेलर ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में बेटे की मौत, मां-पिता की हालत गंभीर

ट्रेलर ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में बेटे की मौत, मां-पिता की हालत गंभीर
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 30, 2024 00:47

बस्ती में सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बड़ेबन के समीप सर्विस लेन पर एक ट्रेलर ने मोटर...

Nov 30, 2024 00:47

Basti News : बस्ती में सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बड़ेबन के समीप सर्विस लेन पर एक ट्रेलर ने मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक पर सवार तीन लोग बीच सड़क पर जा गिरे। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला सहित दो लोग घायल हो गए।



19 वर्षीय बेटे महेश की मौत
घटना शुक्रवार दोपहर की है, छावनी थाना क्षेत्र के रूपगढ़ का रहने वाले बाढू अपने बेटे महेश (19) और पत्नी श्रीमती के साथ मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में ही एक ट्रेलर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके चलते उनके 19 वर्षीय बेटे महेश की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : जालौन में गैंगरेप : नर्स के साथ दरिंदगी, प्राइवेट पार्ट में डाला लाल मिर्च पाउडर, सात लोगों पर केस दर्ज

कुछ लोग वीडियो बनाते रहे 
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई, सड़क पर युवक मरा पड़ा था, जबकि महिला और पुरुष घायल अवस्था में तड़प रहे थे, हालांकि, कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। जानकारी होने पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।

ये भी पढ़ें : Moradabad News : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए ऐसे करें आवेदन, अब तक इतने लोगों ने किया अप्लाई, जानें पूरी डिटेल

मौके पर पहुंचे बड़ेबन चौकी इंचार्ज
सूचना पर तत्काल बड़ेबन चौकी इंचार्ज रामानंद सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में एम्बुलेंस के जरिए भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि घायलों को तत्काल एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताते हैं कि युवक ही बाइक चला रहा था, पति-पत्नी बाइक पर बैठे थे। बताते हैं कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की तैयारी चल रही है।

Also Read

सैकड़ों वर्ष पुराने कब्रिस्तान पर बाईपास निर्माण बना रोड़ा, स्थानीय लोग परेशान

9 Dec 2024 06:33 PM

संत रविदास नगर Sant Kabir Nagar News : सैकड़ों वर्ष पुराने कब्रिस्तान पर बाईपास निर्माण बना रोड़ा, स्थानीय लोग परेशान

 संतकबीरनगर के मेंहदावल क्षेत्र में प्रस्तावित कुसम्हा- मंझरिया से बीमापार तक बाईपास निर्माण के कारण विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा... और पढ़ें