advertisements
advertisements

लोकसभा चुनाव : बस्ती से बसपा उम्मीदवार दयाशंकर मिश्रा ने सादगी के साथ किया नामांकन, डेढ़ लाख रुपये नकदी के मालिक

बस्ती से बसपा उम्मीदवार दयाशंकर मिश्रा ने सादगी के साथ किया नामांकन, डेढ़ लाख रुपये नकदी के मालिक
UPT | बसपा प्रत्याशी दयाशंकर मिश्रा ने दाखिल किया नामांकन।

May 01, 2024 22:23

बसपा प्रत्याशी दयाशंकर मिश्र की ओर से नामांकन पत्र के साथ दिए गए हलफनामे में नगदी डेढ़ लाख और इतनी ही रकम पत्नी रजनी मिश्रा के पास भी बताई गई है। बैंक में जमा धन दयाशंकर के दो खातों में क्रमशः 16195 और 1519 रुपये तथा पत्नी के दो बैंक खातों में क्रमश: 3939 और 7550 रुपये हैं।

May 01, 2024 22:23

Short Highlights
  • नामांकन के बाद बोले- बसपा प्रत्याशी, विकास को रहेंगे तत्पर, धनपतियों के आगे नहीं झुकेंगे
  • दयाशंकर के पास डेढ़ लाख नकदी और 19 लाख का वाहन, मुकदमे की जानकारी नहीं
Basti News : बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी दयाशंकर मिश्र ने सोमवार को सादगी के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में नामांकन किया। नामांकन के बाद दयाशंकर मिश्र ने कहा कि  वो इस चुनाव में धनपतियों के आगे झुकने वाले नहीं है और वह बस्ती के विकास को हमेशा तत्पर रहेंगे। कहा कि नामांकन के बाद वे मतदाताओं के बीच बदलाव के लिए सघन सम्पर्क करेंगे।

पांच साल तैयार कर रहे रोडमैप
इस चुनाव में बस्ती के जमीनी मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। जल्द ही उनका बस्ती लोकसभा के लिए अगले 5 साल का रोडमैप लोगों के बीच होगा। इसके लिए लगातार लोगों का सुझाव लिया जा रहा है। नामांकन के दौरान बसपा प्रत्याशी दयाशंकर मिश्र के साथ मण्डल कोआर्डिनेटर उदयभान,  बसपा जिलाध्यक्ष जय हिन्द गौतम, राम सूरत चौधरी, कल्पनाथ बाबू, सीताराम शास्त्री के साथ ही बसपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

डेढ़ लाख नगद और 19 लाख का वाहन
बसपा प्रत्याशी दयाशंकर मिश्र की ओर से नामांकन पत्र के साथ दिए गए हलफनामे में नगदी डेढ़ लाख और इतनी ही रकम पत्नी रजनी मिश्रा के पास भी बताई गई है। बैंक में जमा धन दयाशंकर के दो खातों में क्रमशः 16195 और 1519 रुपये तथा पत्नी के दो बैंक खातों में क्रमश: 3939 और 7550 रुपये हैं। 1 लाख 30 हजार का म्यूचुअल फंड और 1 लाख 29 हजार 949 रुपये प्रीमियम की एलआईसी दयाशंकर के पास और पत्नी के पास 1 लाख 71 हजार 385 रुपये की एफडी और 47 हजार 240 रुपये की एलआईसी है। दयाशंकर के पास 19 लाख कीमत के वाहन भी है। ज्वेलरी के मामले में एक लाख 75 हजार कीमत की सोने की अंगूठी, चेन तथा पत्नी के पास 8 लाख 50 हजार कीमत के सोने और चॉदी के आभूषण है।

आपराधिक केस दर्ज होने का विवरण नहीं
दयाशंकर के पास कुल मूल्य की संपत्तियां 45 लाख 1523 और पत्नी के पास 27 लाख 72 हजार 581 रुपये मूल्य की संपत्तियां है। बसपा प्रत्याशी के ऊपर किसी तरह का आपराधिक केस दर्ज होने का विवरण नहीं है।

Also Read

बस्ती में पुलिस व उड़नदस्ते ने जब्त किए 1,79,750 रुपये

19 May 2024 06:07 PM

बस्ती लोकसभा चुनाव : बस्ती में पुलिस व उड़नदस्ते ने जब्त किए 1,79,750 रुपये

चालक अंकित वर्मा निवासी मुरौवा थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी एवं सहकर्मी रामकरन निवासी मझरिया थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती कोई कागजात नहीं दिखा सके। वह दोनों इधर उधर की बात करने लगे, कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। और पढ़ें