इसी क्रम में शनिवार को संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ बस्ती शाखा के बैनर तले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया में मंडल संयोजक संजय पांडेय, जिला संयोजिका अनीता चौधरी, जिला महामंत्री राहुल श्रीवास्तव एवं जिला अभियान प्रभारी जन्मेजय उपाध्याय के संयोजन में संविदा कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा।
Basti News : वेतन विसंगति दूर करने को संविदा कर्मचारी मुख्यमंत्री को भेजेंगे 600 पत्र
Feb 17, 2024 16:57
Feb 17, 2024 16:57
इसी क्रम में शनिवार को संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ बस्ती शाखा के बैनर तले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया में मंडल संयोजक संजय पांडेय, जिला संयोजिका अनीता चौधरी, जिला महामंत्री राहुल श्रीवास्तव एवं जिला अभियान प्रभारी जन्मेजय उपाध्याय के संयोजन में संविदा कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा।
संविदा कर्मियों को आठ साल से नहीं मिला लाभ
संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ 12 से 22 फरवरी 2024 तक मुख्यमंत्री को प्रदेश भर के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों द्वारा पत्र भेजने का अभियान चला रहा है। संघ का कहना है कि वर्ष 2016 से प्रतिवर्ष भारत सरकार द्वारा तीन प्रतिशत अतिरिक्त बजट राज्यों को वेतन विसंगति दूर करने के लिए दिया जा रहा है। जिसके उपयोग से हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार सरकार ने वेतन नीति का निर्धारण कर संविदा कर्मियों की वेतन विसंगति दूर कर दी, लेकिन उत्तर प्रदेश में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही और प्रदेश सरकार के ध्यान न देने कारण अभी तक आठ वर्ष पूर्ण होने के बावजूद इस बजट का उपयोग कर संविदा कर्मियों को कोई लाभ नहीं दिया गया। पत्र के माध्यम से इस विषय को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाना हमारा उद्देश्य है।
एक्स पर भेज चलाएंगे हैश टैग कैम्पेन
संघ की ओर से बताया गया कि उत्तर प्रदेश के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एनएचएम कर्मचारियों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक पत्र डाक के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजें। उसे 21 फरवरी को X (ट्विटर) पर हैश टैग भी करें। यदि फिर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है तो 25 फरवरी को आगरा में प्रदेश की बैठक में निर्णय लेते हुए आगे की रणनीति तय की जाएगी। पत्र लेखन में इस जिला अभियान सह प्रभारी विजय पाल, सुनील कुमार, रवि सोनकर, प्रवीण पांडेय, दिव्या पांडेय, अंजली सिंह, नसीमा अंसारी, इंद्रा राई, कविता गौतम, पाखी, पूजा वर्मा, माया साहू सहित अन्य संविदा कर्मचारी शामिल रहे।
Also Read
9 Jan 2025 05:59 PM
सिद्धार्थनगर को आईजीआरएस पोर्टल पर जनशिकायतों के निस्तारण में दिसंबर 2024 की प्रदेश स्तरीय मासिक रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त हुआ है... और पढ़ें