Basti News : कोविड काल में जान गंवा चुके चिकित्सकों को आईएमए ने किया याद, दी श्रद्धांजलि

कोविड काल में जान गंवा चुके चिकित्सकों को आईएमए ने किया याद, दी श्रद्धांजलि
UPT | Basti News

Jan 31, 2024 17:48

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 30 जनवरी को कोविड शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजित कर कोविड काल में कोरोना से ग्रसित रोगियों की सेवा एवं अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपनी जांन गंवा चुके चिकित्सकों को श्रद्धांजलि दी गई।

Jan 31, 2024 17:48

Short Highlights
  • जान गंवा चुके चिकित्सकों को मरणोपरान्त शौर्य चक्र से सम्मानित करने की मांग
Basti News : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 30 जनवरी को कोविड शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजित कर कोविड काल में कोरोना से ग्रसित रोगियों की सेवा एवं अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपनी जान गंवा चुके चिकित्सकों को श्रद्धांजलि दी गई। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बताया कि दो हजार से अधिक चिकित्सक देश में कोविड काल में अपनी सेवाएं देते हुए मौत के मुंह समा गए।

जान गंवाने वाले चिकित्सकों को मानते हैं शहीद
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कोविड काल में जान गंवाने वाले चिकित्सकों को शहीदों का दर्जा देता है। बताया गया कि भयावह कोविड काल में सम्पूर्ण चिकित्सकों, पैरा मेडिकल एवं स्वस्थ्य कर्मियों ने अपने प्राणों की परवाह किए बगैर जनहित एवं राष्ट्रहित में पूरे मनोयोग से कार्य किया था। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बस्ती के चिकित्सकों ने 30 जनवरी की संध्या को अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर मोमबत्तियां जलाकर कोविड शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

परिजनों को मिले आर्थिक सहायता
आईएमए के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आईएमए की राज्य इकाई केंद्र सरकार से मांग करती है, कि शहीदों के बलिदान को देखते हुए नैतिकता के आधार पर उनके परिवारजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ ही शहीदों को मरणोपरान्त शौर्य चक्र से सम्मानित करके परिवार का मान बढ़ाएं। कार्यक्रम में डॉ. नवीन कुमार जिलाध्यक्ष, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव, सचिव डॉ. रंगजी द्विवेदी, डॉ. एपीडी द्विवेदी, डॉ. राकेश सिंह, डॉ. नवीन कुमार चौधरी, डॉ. पीके श्रीवास्तव, डॉ. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, डॉ. एनके श्रीवास्तव, डॉ. एसके अरोरा, डॉ. दीपक श्रीवास्तव, डॉ. अश्वनी कुमार सिंह, डॉ. एमके सिन्हा, डॉ. आरएन चौधरी, डॉ. अजय कुमार चौधरी, डॉ. एसपी चौधरी, डॉ. रमेश चंद्रा, डॉ. बीपी त्रिपाठी, डॉ. मुश्ताक अहमद खान, डॉ. पीके चौधरी, डॉ. प्रमिला सिंह, डॉ. ऊषा सिंह, डॉ. शशि श्रीवास्तव, डॉ. पीएल मिश्रा, डॉ. कैप्टन एससी मिश्रा समेत तमाम चिकित्सकों की सहभागिता रही।

Also Read

ट्रेलर ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में बेटे की मौत, मां-पिता की हालत गंभीर

30 Nov 2024 12:06 AM

बस्ती Basti News : ट्रेलर ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में बेटे की मौत, मां-पिता की हालत गंभीर

बस्ती में सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बड़ेबन के समीप सर्विस लेन पर एक ट्रेलर ने मोटर... और पढ़ें