संतकबीरनगर में बाल-बाल बचे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी : फ्लीट में चल रही बोलेरो ट्रैक्टर से टकराई, सीआरपीएफ के तीन जवान सहित चार लोग घायल

फ्लीट में चल रही बोलेरो ट्रैक्टर से टकराई, सीआरपीएफ के तीन जवान सहित चार लोग घायल
UPT | कैबिनेट मंत्री ने अपनी गाड़ी से घायलों को भिजवाया अस्पताल

Nov 30, 2024 23:50

मंत्री नंद गोपाल नंदी घायल जवानों को अपनी गाड़ी में बैठाकर बस्ती के श्री कृष्ण मिशन हॉस्पिटल पहुंचे। यहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। दो जवान के सिर और एक जवान के हाथ में चोट लगी है।

Nov 30, 2024 23:50

Sant Kabir Nagar News : यूपी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी की फ्लीट की कार संतकबीरनगर में ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में सीआरपीएफ के तीन जवान सहित चार लोग घायल हो गए। दरअसल, गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 35वें स्थापना दिवस समारोह में सीएम योगी का कार्यक्रम था। कैबिनेट मंत्री नंद कुमार नंदी वहां गए थे। वहां से लौटते समय कांटी चौकी के पास मंत्री की सुरक्षा में चल रही बोलेरो गाड़ी, जिसमें सीआरपीएफ के जवान सवार थे। वो एक ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में तीन जवान घायल हो गए। बोलेरो चालक नीरज को भी चोट आई।

कैबिनेट मंत्री ने अपनी गाड़ी से घायलों को भिजवाया अस्पताल
मंत्री नंद गोपाल नंदी घायल जवानों को अपनी गाड़ी में बैठाकर बस्ती के श्री कृष्ण मिशन हॉस्पिटल पहुंचे। यहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। दो जवान के सिर और एक जवान के हाथ में चोट लगी है। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी बस्ती और सीओ सिटी अस्पताल पहुंचे। यहां से घायलों को लेकर मेदांता लखनऊ के लिए रवाना हो गए। हादसे में बाल-बाल बचे मंत्री नंदी
चलती हुई फ्लीट में अनियंत्रित ट्रैक्टर घुसा तो मंत्री नंदी जिस फॉर्च्यूनर में सवार थे, वह मात्र कुछ सेकंड के अंतर से आगे निकल गई और ठीक पीछे चल रही बोलेरो गाड़ी चपेट में आ गई। गनीमत रही कि मंत्री की गाड़ी ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच गई। वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।

कुछ महीने पहले बेटे-बहू का हुआ था एक्सीडेंट
बता दें कि इसी साल 31 जुलाई को कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बेटे और बहू की मर्सिडीज का एक्सीडेंट हो गया था। कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी। इसमें नंदी की बहू की नाक पर गंभीर चोट आई थी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए थे। बेटे-बहू को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ भेज दिया गया था। 11 जुलाई को ही नंदी के बेटे की शादी हुई थी। शादी के बाद सीएम योगी भी दोनों को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। 

Also Read

तालियों की गूंज के बीच हुआ स्वागत, कर्मा देवी शैक्षिक संस्थान के वार्षिकोत्सव का उद्घाटन

11 Dec 2024 11:54 AM

बस्ती बस्ती के दौरे पर सीएम योगी : तालियों की गूंज के बीच हुआ स्वागत, कर्मा देवी शैक्षिक संस्थान के वार्षिकोत्सव का उद्घाटन

बस्ती के कर्मा देवी शैक्षिक संस्थान के वार्षिकोत्सव में बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाग लिया। उनका स्वागत विद्यालय के छात्र-छात्राओं, भाजपा नेताओं और स्टाफ द्वारा जोरदार तालियों के साथ किया गया... और पढ़ें