सिद्धार्थनगर के मोहाना थाना क्षेत्र के डफालीपुर पेट्रोल पंप के पास एक बड़ा हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार मछलियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर एक मकान में घुस गई...
अनियंत्रित होकर मकान में घुसा ट्रक : बिखरी मछलियों को लूटने की मची होड़, परिवार ने भागकर बचाई अपनी जान
Nov 23, 2024 15:14
Nov 23, 2024 15:14
परिवार ने भागकर बचाई अपनी जान
बताया जा रहा है कि मकान में रहने वाले लोगों ने तेज रफ्तार ट्रक को अपनी ओर आता देखा, तो उन्होंने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई, वरना यह बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद वायरल हुए वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां पीआरवी 112 भी खड़ी थी। ट्रक उसी के पास से होकर तेज रफ्तार में मकान में जा घुसा। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। वायरल वीडियो मोहाना सिकरी लोटन मार्ग का है। वीडियो 21 नवंबर का बताया जा रहा है।
घटना का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सिद्धार्थनगर जिले के मोहना के डफालीपुर पेट्रोल पंप के पास चौराहे पर एक दुकान के बाहर दो लोग कुर्सियों पर बैठे थे। कुछ ही समय बाद, एक मिनी ट्रक, जो स्पष्ट रूप से अपना नियंत्रण खो बैठा था, तेज रफ्तार से उनके पास से गुजरा और मकान से टकरा गया। दोनों लोग अपनी कुर्सियों से उठकर समय रहते सुरक्षित स्थान की ओर दौड़ गए और खुद को बचा लिया।
मछली लूटने टूट पड़े लोग
हादसे के कारण मिनी ट्रक सड़क पर पलट गया, जिससे उसमें भरी मछलियां सड़क पर बिखर गईं। इसके बाद, आसपास के कई स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और बिखरी हुई मछलियों को लूटना शुरू कर दिया। पुरुष, महिलाएं और बच्चे मछलियां उठाकर भागते हुए देखे गए। यह दृश्य पूरी तरह से अराजक था, जहां लोग मछलियों को लूटने में व्यस्त थे।
जानें क्या बोली पुलिस
लोगों को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे उनकी लॉटरी लग गई हो, वे पूरी खुशी और उत्साह के साथ मछलियां लेकर भागते नजर आ रहे थे। जो भी हाथ में जितनी मछली आई, वह उसे लेकर भागते दिखे। जानकारी के मुताबिक, इस घटना में न तो ट्रक चालक और न ही दुकानदार ने कोई शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले को अपनी जानकारी में होने की पुष्टि की है और कहा है कि आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
9 Dec 2024 06:33 PM
संतकबीरनगर के मेंहदावल क्षेत्र में प्रस्तावित कुसम्हा- मंझरिया से बीमापार तक बाईपास निर्माण के कारण विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा... और पढ़ें