advertisements
advertisements

बस्ती से बड़ी खबर : युवक की गला रेत कर हत्या, गला रेते जाने के बाद एक किलोमीटर चलकर घर पहुंचा, फिर भी नहीं बची जान

युवक की गला रेत कर हत्या, गला रेते जाने के बाद एक किलोमीटर चलकर घर पहुंचा, फिर भी नहीं बची जान
UPT | मुंडेरवा में घटनास्थल का निरीक्षण करते एसपी

May 04, 2024 18:08

गला रेते जाने के बाद जब आरोपी वहां से भाग निकले तो युवक किसी तरह पैदल चल कर अपने घर पहुंचा। यहां उसकी हालत देख घर में कोहराम मच गया। आनन फानन उसे जिला अस्पताल लाया गया

May 04, 2024 18:08

Short Highlights
  • जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के रामपुर रेवटी गांव का मामला, शुक्रवार देर रात की है घटना
  • शनिवार एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने किया घटनास्थल का मुआयना, बोले जल्द होगा पर्दाफाश
Basti News : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में शुक्रवार देर रात एक युवक की गला रेत कर नृशंसता पूर्वक हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि गला रेते जाने के बाद जब आरोपी वहां से भाग निकले तो युवक किसी तरह पैदल चल कर अपने घर पहुंचा। यहां उसकी हालत देख घर में कोहराम मच गया। आनन फानन उसे जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार को पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी घटनास्थल पहुंचे और स्थानीय पुलिस व स्थानीय लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली। बोले कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

फोन कर युवक को बुलाया था आरोपियों ने
घटना जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के रामपुर रेवटी गांव की है। रामपुर रेवटी ग्राम निवासी हरिकांत गुप्ता (35) पुत्र भास्कर शुक्रवार रात अपने घर में सोया था। देर रात करीब ग्यारह बजे उसके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन पर बात करने के बाद वह बगैर चप्पल पहने गमछा लेकर निकल गया। वह गांव के पूरब तरफ करीब एक किलोमीटर दूर बलवंत के खेत तक पहुंच गया। बताया जा रहा है कि वहां पर पहले से बाइक सवार मौजूद आरोपियों ने उसी का गमछा फाड़कर दोनों हाथ बांधकर, मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। मोबाइल तोड़ने के बाद चाकू से गला रेत दिया।

गला रेते जाने के बाद भी एक किलोमीटर पैदल चला हरिकांत
हरिकांत पेशे से बिशाता कारोबारी था। वह साइकिल से श्रृंगार प्रसाधन का सामान बेचता था। बताया जा रहा है कि जब आरोपियों ने उसका गला रेत दिया तो वह अचेत हो गया। उसे मरा समझ कर सभी वहां से फरार हो गए। इसके बाद जब हरिकांत को थोड़ा होश आया तो वह गले को पकड़ कर चिल्लाता हुआ घर की ओर भागा। घर पहुंच कर उसने सबको जगाया। परिवार वाले उसकी हालत देख रोने-चिल्लाने लगे। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले आए। जहां उसकी मौत हो गई। दबी जुबान से गांव में लोग घटना को आशनाई से जोड़कर देख रहे हैं। 

Also Read

बस्ती में पुलिस व उड़नदस्ते ने जब्त किए 1,79,750 रुपये

19 May 2024 06:07 PM

बस्ती लोकसभा चुनाव : बस्ती में पुलिस व उड़नदस्ते ने जब्त किए 1,79,750 रुपये

चालक अंकित वर्मा निवासी मुरौवा थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी एवं सहकर्मी रामकरन निवासी मझरिया थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती कोई कागजात नहीं दिखा सके। वह दोनों इधर उधर की बात करने लगे, कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। और पढ़ें