बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हादसा : चित्रकूट धाम जा रहे थे श्रद्धालु, लोडर पलटने से 1 की मौत, 28 घायल

चित्रकूट धाम जा रहे थे श्रद्धालु, लोडर पलटने से 1 की मौत, 28 घायल
UPT | बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हादसा

Nov 01, 2024 19:14

उत्तर प्रदेश के बांदा में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर एक लोडर के टायर फटने से बड़ा हादसा हुआ। लोडर में करीब 30 श्रद्धालु सवार थे और इसके पलटने से लगभग 29 लोग घायल हो गए...

Nov 01, 2024 19:14

Banda News : उत्तर प्रदेश के बांदा में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर एक लोडर के टायर फटने से बड़ा हादसा हुआ। लोडर में करीब 30 श्रद्धालु सवार थे और इसके पलटने से लगभग 29 लोग घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भेजा, जहां एक व्यक्ति की मौत की खबर मिली। इस घटना के बाद एसपी अंकुर अग्रवाल और एडीएम राजेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने डॉक्टरों को उचित उपचार देने के निर्देश भी दिए।

चित्रकूट धाम जा रहे थे श्रद्धालु
जानकारी के मुताबिक घटना बिसंडा थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर सिकलोड़ी गांव के पास हुई। शुक्रवार, दिवाली के दूसरे दिन, करीब 30 श्रद्धालु दिवारी नृत्य के लिए चित्रकूट धाम जा रहे थे। इसी दौरान, एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर 28 पर अचानक लोडर का टायर फट गया, जिससे वह बीच सड़क पर पलट गया। इस हादसे में कई श्रद्धालु घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।



मौके पर पहुंची पुलिस
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार, इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सभी घायलों का इलाज जारी है। वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसपी का बयान
एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि कुछ श्रद्धालु लोडर में सवार होकर चित्रकूट दर्शन के लिए जा रहे थे। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर टायर फटने के कारण लोडर पलट गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। घायलों को तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य घायलों को त्वरित उपचार देकर उनकी जान बचाना है।

Also Read

पूर्व सांसद धरने पर बैठे, प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

22 Nov 2024 12:50 AM

चित्रकूट चित्रकूट गोलीकांड पर गरमाई राजनीति : पूर्व सांसद धरने पर बैठे, प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

14 नवंबर को चित्रकूट के गढ़चपा गांव में हुई गोलीबारी की घटना के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। गोलीकांड में घायल हुए... और पढ़ें