पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के अंतर्गत चित्रकूट में आध्यात्मिकता के विशिष्ट अनुभव हेतु मां मंदाकिनी (गंगा) के घाटों के उन्नयन एवं विकास के कार्य का भूमिपूजन 7 मार्च को …
CHITRAKOOT NEWS : चित्रकूट में सीएम मोहन यादव 139 करोड़ की 18 कार्यों का करेंगे लोकार्पण
Mar 07, 2024 12:36
Mar 07, 2024 12:36
स्वदेश दर्शन योजना 2.0 अंतर्गत चित्रकूट के उन्नयन और विकास कार्यों का भूमिपूजन
पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के अंतर्गत चित्रकूट में आध्यात्मिकता के विशिष्ट अनुभव हेतु मां मंदाकिनी (गंगा) के घाटों के उन्नयन एवं विकास के कार्य का भूमिपूजन 7 मार्च को सुबह 10 बजे से सुरेन्द्र पाल मैदान उद्यामिता परिसर चित्रकूट में मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल रूप से करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस मौके पर नगरीय विकास एवं आवास संसदीय कार्य मंत्री कैलास विजय वर्गीय, संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद सतना गणेश सिंह, विधायक चित्रकूट सुरेन्द्र सिंह गहरवार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
139 करोड़ से अधिक लागत के 18 कार्यों का होगा लोकार्पण और भूमिपूजन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में सुरेन्द्र पाल उद्यामिता परिसर चित्रकूट में गुरूवार को आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत 26 करोड़ 55 लाख रुपये लागत के मां मंदाकिनी गंगा के घाटों के उन्नयन एवं विकास कार्य सहित सतना जिले के कुल 139 करोड़ 29 लाख रुपये लागत के 18 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन चित्रकूट में किया जायेगा। इनमें 33 करोड़ 13 लाख रुपये लागत के 14 विकास कार्यों का लोकार्पण और 106 करोड़ 16 लाख रुपये लागत के 4 कार्यों का शिलान्यास किया जायेगा। शिलान्यास किये जा रहे कार्यों में पर्यटन विभाग द्वारा स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत 26 करोड़ 55 लाख रुपये लागत के मां मंदाकिनी घाटों का उन्नयन विकास, नगर परिषद चित्रकूट के अंतर्गत 41 करोड़ 56 लाख रुपये लागत के मोहकम गढ़ तिराहे से पीली कोठी तक चित्रकूट की मुख्य मार्ग निर्माण कार्य और चित्रकूट निकाय अंतर्गत छूटे हुए स्थानों में 3 करोड़ 95 लाख रुपये लागत के स्ट्रीट लाइट एवं पोल स्थापना कार्य तथा 34 करोड़ 10 लाख रुपये लागत के स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत बनने वाले शासकीय उ0मा0वि0 बगहा के सीएम राइज स्कूल भवन का निर्माण कार्य शामिल है।
राज्यमंत्री बागारी चित्रकूट के कार्यक्रम में शामिल होंगी
प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी 7 मार्च को सुबह 6.40 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से सतना आयेंगे और यहां से सुबह 8.30 बजे चित्रकूट के लिए प्रस्थान करेंगी। राज्यमंत्री बागरी सुबह 10 बजे चित्रकूट पहुंचकर मुख्यमंत्री के साथ राम वन पथ गमन के कार्यक्रम में शामिल होगी।
पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री भी आयेगे चित्रकूट
प्रदेश के पशु पालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल 7 मार्च को सुबह रेवांचल से सतना आयेंगे। और यहां से सुबह 8.30 बजे चित्रकूट के लिए प्रस्थान करेंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल चित्रकूट में सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 4 बजे मैहर के लिए प्रस्थान करेंगे। राज्यमंत्री शाम 7 बजे मां शारदा देवी के दर्शन कर सर्किट हाउस मैहर में विश्राम करेंगे।
Also Read
10 Jan 2025 03:08 PM
हत्या के सात साल पुराने मामले में विशेष न्यायधीश अनिल कुमार खरवार की आदालत ने नरबलि के दोषी तांत्रिक, साले और बहनोई को उमक्रैद की सजा सुनाई और साथ ही पांच हजार का जुर्माना भी देने को... और पढ़ें