चित्रकूट में सपा नेता के भाई पर जानलेवा हमला : पिस्टल लोड करते वक्त भीड़ ने बदमाश को दबोचा, दो फरार

पिस्टल लोड करते वक्त भीड़ ने बदमाश को दबोचा, दो फरार
UPT | पुलिस हिरासत में बदमाश

Dec 14, 2024 16:28

बाइक सवार तीन बदमाशों ने सपा नेता के भाई मुकेश पर जानलेवा हमला किया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पिस्टल से फायरिंग की कोशिश की, लेकिन पिस्टल लोड करते वक्त एक बदमाश को मौके पर मौजूद भीड़ ने पकड़ लिया।

Dec 14, 2024 16:28

Chitrakoot News: चित्रकूट में शनिवार को दिनदहाड़े सनसनीखेज घटना सामने आई। बाइक सवार तीन बदमाशों ने सपा नेता के भाई मुकेश पर जानलेवा हमला किया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पिस्टल से फायरिंग की कोशिश की, लेकिन पिस्टल लोड करते वक्त एक बदमाश को मौके पर मौजूद भीड़ ने पकड़ लिया। भीड़ ने बदमाश को पिस्टल समेत पुलिस के हवाले कर दिया। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित सपा कार्यालय के पास की है। हमले के दौरान दो अन्य बदमाश फरार होने में सफल रहे।  
 
बदमाश की पहचान और घटना का विवरण  
पकड़े गए बदमाश की पहचान गोलू ठाकुर के रूप में हुई है, जो मानिकपुर तहसील क्षेत्र के अगराहुड्डा ग्राम पंचायत का रहने वाला है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गोलू और उसके साथियों ने अचानक हमला किया और पिस्टल से फायरिंग का प्रयास किया। लेकिन, उनकी चालाकी का जवाब भीड़ ने तत्परता से दिया।  
 
 पुलिस की जांच जारी  
शहर कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही, फरार बदमाशों की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।  
 
 सपा कार्यालय के पास दहशत 
इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। सपा नेता और उनके परिवार ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Also Read

चित्रकूट में 2025 महाकुंभ की तैयारी को लेकर मंडलायुक्त ने की कड़ी कार्रवाई

14 Dec 2024 04:25 PM

चित्रकूट अधिकारियों को सख्त चेतावनी : चित्रकूट में 2025 महाकुंभ की तैयारी को लेकर मंडलायुक्त ने की कड़ी कार्रवाई

चित्रकूट मंडलायुक्त ने सभी विभागों से कहा कि महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालुओं का आवागमन होगा। ऐसे में सड़कों, बिजली, पानी, सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समय पर निभाएं, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। और पढ़ें