महिला टीचर के स्कूल में रील बनाने की हरकत से दूसरे शिक्षक खुश नहीं थे। इसी से खफा एक दूसरे शिक्षक ने मोबाइल से महिला टीचर का वीडियो बनाने की कोशिश की तो महिला ने उन्हे मारा, जिसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और दोनों ...
Chitrakoot News : शिक्षकों ने स्कूल को बनाया अखाड़ा, मारपीट का वीडियो वायरल, जानें क्या है मामला
Aug 15, 2024 01:14
Aug 15, 2024 01:14
मामला राजापुर थाना क्षेत्र के कुम्हारन पुरवा इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल का है, जहां पर तैनात सहायक अध्यापक सपना शुक्ला और औधेश तिवारी ने बच्चों को पढ़ाने की जगह स्कूल को लड़ाई के अखाड़े में तब्दील कर दिया है। दोनों अध्यापक एक दूसरे का वीडियो बना रहे हैं और एक दूसरे पर थप्पड़ बरसाते नजर आ रहे हैं।
रील बनाती टीचर के साथ हुई मारपीट
बताया जा रहा है कि महिला टीचर सपना शुक्ला स्कूल में रील बनाती रहती है और बच्चों को पढ़ाती नहीं है। महिला टीचर की इस हरकत से दूसरे शिक्षक खुश नहीं थे, तभी दूसरे शिक्षक औधेश तिवारी ने स्कूल के अंदर मोबाइल से महिला का वीडियो बनाने की कोशिश की तो महिला ने उसे मार दिया, जिसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और दोनों शिक्षकों ने शिक्षा के मंदिर को लड़ाई के अखाड़े में बदल दिया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
बीएसए को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
वायरल वीडियो को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि यह मामला करीब 15 दिन पुराना है। वह इसकी जांच कर रहे हैं। महिला शिक्षिका छुट्टी पर चली गई है, दोनों शिक्षकों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है, वह अपनी जांच कर रहे हैं। जल्द ही जांच रिपोर्ट बीएसए को सौंप दी जाएगी। दोनों के बीच झगड़े का कारण प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि महिला शिक्षिका स्कूल में वीडियो बनाती थी, जिससे अन्य शिक्षक नाराज थे, जिसके चलते दोनों के बीच झगड़ा हुआ।
Also Read
22 Nov 2024 04:06 PM
चित्रकूट के सीतापुर चौकी क्षेत्र में डिलौरा के पास सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। टेंट सामान से लदा ऑटो असंतुलित होकर पलट गया, जिसके नीचे युवक दब गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। और पढ़ें