चित्रकूट में अनोखी बाइक रैली का आयोजन : यातायात नियमों की उड़ाई धज्जियां, पुलिस बनी रही मूकदर्शक

यातायात नियमों की उड़ाई धज्जियां, पुलिस बनी रही मूकदर्शक
UPT | चित्रकूट में अनोखी बाइक रैली का आयोजन

Dec 01, 2024 17:19

चित्रकूट जनपद में जहां पूरे नवंबर माह यातायात जागरूकता अभियान का दावा किया जा रहा है, वहीं समापन के दिन इसका मखौल उड़ता नजर आया। मऊ थाना क्षेत्र में आयोजित एक बाइक रैली के दौरान...

Dec 01, 2024 17:19

Chitrakoot News : चित्रकूट जनपद में जहां पूरे नवंबर माह यातायात जागरूकता अभियान का दावा किया जा रहा है, वहीं समापन के दिन इसका मखौल उड़ता नजर आया। मऊ थाना क्षेत्र में आयोजित एक बाइक रैली के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन खुलेआम हुआ और पुलिस तमाशबीन बनी रही।

अनोखी बाइक रैली का आयोजन
मामला तब शुरू हुआ जब जादूगर ज्ञानेंद्र भार्गव ने अपने शो की शुरुआत करते हुए एक अनोखी बाइक रैली का आयोजन किया। मऊ थाना प्रभारी विनोद कुमार राय को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया। जादूगर ने रैली से पहले अपनी आंखों पर काली पट्टी बंधवाई और बिना हेलमेट के बाइक पर सवार होकर दर्जनों लोगों के साथ कस्बे की सड़कों पर निकल पड़े। 
 
बिना अनुमति और नियमों के उल्लंघन का खेल
बाइक रैली के दौरान न केवल हेलमेट की अनदेखी हुई, बल्कि एक ही बाइक पर तीन-तीन लोग सवार थे। कुछ बाइक सवार एक हाथ से वाहन चला रहे थे तो कुछ वीडियो बनाने में मशगूल थे। चौंकाने वाली बात यह रही कि इस रैली के लिए प्रशासन से कोई अनुमति भी नहीं ली गई थी। 
 
पुलिस की चुप्पी पर उठे सवाल
रैली के दौरान मऊ थाने की पुलिस मूकदर्शक बनी रही। यातायात जागरूकता अभियान की गंभीरता पर सवाल उठाते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि यह पूरा मामला अभियान की असफलता को दर्शाता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि जादूगर ज्ञानेंद्र भार्गव और आयोजनकर्ताओं के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी। क्या पुलिस इस लापरवाही पर कोई सख्त कदम उठाएगी, या मामला सिर्फ चर्चा तक ही सीमित रहेगा।

Also Read

हिंदू धर्म का आचार्य मैं हूं, भागवत नहीं

26 Dec 2024 02:34 PM

चित्रकूट जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने मोहन भागवत पर किया तीखा प्रहार : हिंदू धर्म का आचार्य मैं हूं, भागवत नहीं

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत पर विवादित टिप्पणी करते हुए जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि हिंदू धर्म का आचार्य वह हैं न कि भागवत। रामभद्राचार्य ने यह स्पष्ट किया कि हिंदू धर्म के अनुशासन का पालन... और पढ़ें