Chitrakoot News : सियार के हमले से मासूम की मौत, दिल दहलाने वाली घटना से गांव में दहशत...

सियार के हमले से मासूम की मौत, दिल दहलाने वाली घटना से गांव में दहशत...
UPT | सियार का सांकेतिक फोटो।

Dec 26, 2024 09:30

 चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र के बरहा कोटरा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। अपने भाई-बहनों के साथ खेल रही आठ वर्षीय बालिका कल्पना जंगली सियारों के हमले का शिकार हो गई। इलाज के दौरान बुधवार को उसने...

Dec 26, 2024 09:30

Chitrakoot News : चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र के बरहा कोटरा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। अपने भाई-बहनों के साथ खेल रही आठ वर्षीय बालिका कल्पना जंगली सियारों के हमले का शिकार हो गई। इलाज के दौरान बुधवार को उसने दम तोड़ दिया।  

ये है पूरा मामला
घटना के वक्त कल्पना और उसके भाई-बहन डेरे में खेल रहे थे। तभी दो जंगली सियार वहां आ धमके। सियारों ने अचानक कल्पना पर हमला किया और उसे खींचकर कुछ दूर ले गए। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे, जिससे सियार भाग गए। गम्भीर रूप से घायल बालिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।  

परिवार में मातम
मृतका के पिता पंचराज और मां सुमन अपनी पांच संतानों में से चौथी बेटी को खोने के गम में टूट गए हैं। कल्पना चार बहनों और एक भाई के बीच अपनी मासूमियत के लिए जानी जाती थी। घटना के बाद गांव में मातम छा गया है, वहीं सियारों के बढ़ते खतरे को लेकर ग्रामीणों में डर और गुस्सा है।  

प्रशासन की कार्रवाई  
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जंगली जानवरों के खतरे को रोकने के लिए त्वरित कदम उठाए जाएं।

Also Read

हिंदू धर्म का आचार्य मैं हूं, भागवत नहीं

26 Dec 2024 02:34 PM

चित्रकूट जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने मोहन भागवत पर किया तीखा प्रहार : हिंदू धर्म का आचार्य मैं हूं, भागवत नहीं

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत पर विवादित टिप्पणी करते हुए जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि हिंदू धर्म का आचार्य वह हैं न कि भागवत। रामभद्राचार्य ने यह स्पष्ट किया कि हिंदू धर्म के अनुशासन का पालन... और पढ़ें