चित्रकूट में फगुआ के साथ फिजाओं में गूंजेगा लोकगीत : लोक कलाकारों का लगेगा जमघट, 23 मार्च को होगा लोकलय समारोह

लोक कलाकारों का लगेगा जमघट, 23 मार्च को होगा लोकलय समारोह
सोशल मीडिया | होलिकोत्सव

Mar 22, 2024 18:32

चित्रकूट ग्राम्य जीवन की जटिलताओं के मध्य सुख, दुख, राग, द्वेष, भक्ति आराधना, प्रेम, विरह की प्रस्तुति कैसे की जाती है यह लोकलय के दसवें संस्करण में चित्रकूटधाम के रानीपुर भट्ट स्थित भारत जननी परिसर में 23 मार्च को देखने को मिलेगा।

Mar 22, 2024 18:32

Chitrakoot news : चित्रकूट ग्राम्य जीवन की जटिलताओं के मध्य सुख, दुख, राग, द्वेष, भक्ति आराधना, प्रेम, विरह की प्रस्तुति कैसे की जाती है यह लोकलय के दसवें संस्करण में चित्रकूटधाम के रानीपुर भट्ट स्थित भारत जननी परिसर में 23 मार्च को देखने को मिलेगा।कार्यक्रम का शुभारंभ लोकभारती लखनऊ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह करेंगे। होलिकोत्सव के ठीक पहले का आयोजन जहां एक तरफ ग्रामीण मस्ती के दर्शन करायेगा वहीं लोगों को आजादी के 75 साल बाद की ग्रामीण विसंगतियों को भी सामने रखने का प्रयास करेगा। इस आयोजन के माध्यम से संगीत के शोधार्थियों को भी यह भी जानने का अवसर मिलेगा कि एक ही जिले में अलग-अलग जातियों की एक ही राग का संगीत दूसरे से भिन्न कैसे है।

संस्कृति का निवास लोकजीवन की भावना में है
आयोजन के संदर्भ में अखिल भारतीय समाजसेवा संस्थान के निदेशक राष्ट्रदीप ने बताया कि लगभग 15 जिलों के एक सैकड़ों कलाकारों को बुलावा पत्र भेजा गया है। सभी कलाकारों ने अपनी सहमति व्यक्त की है। 23 मार्च की दोपहर कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। संस्थान के संस्थापक गोपाल भाई ने कहा कि लोक संगीत में प्रकृति और संस्कृति का दर्शन है, संस्कृति का निवास लोकजीवन की भावना में है। लगभग एक दशक पूर्व जब लोकसंगीत की भावना की बारीकी से तलाश शुरू की तो देखा कि यही संगीत वास्तविक है। जब संगीत आत्मा से निकलता है तो वह परमात्मा का पता देता है। देखा कि गांव में इकतारा लेकर खेत में बैठा व्यक्ति जिसको यह पता नहीं कि कल भोजन घर में बनेगा या नहीं, लेकिन उसके पास संगीत की शक्ति से चेहरे पर हंसी और स्वभाव में मस्ती दिखाई देती है। अगर अविष्कार की बात करें तो किसान से बड़ा वैज्ञानिक कोेई नही होता। हल, रस्सी के साथ ही उन्होंने आवाज के साथ मेल करने के लिए रमतूला और तुरही जैसे वाद्य यंत्रों को अपने आसपास के समान लौकी, तोरई आदि से बना डाला। इस वर्ष पर्यटन विभाग के द्वारा विशेष सहयोग मिला है। यह जानकारी मीडिया एवं संपर्क प्रमुख विश्वदीप ने दी है।

Also Read

घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

23 Nov 2024 03:14 PM

चित्रकूट Chitrakoot News : घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

चित्रकूट के राजापुर थाना क्षेत्र के पाण्डेय का पुरवा गांव में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां, एक महिला ने घरेलू कलह के चलते आत्महत्या कर ली... और पढ़ें