यूपी के उपमुख्यमंत्री हमीरपुर जिले के राठ कस्बे में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे जहां उन्होंने समाजवादी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा l संभल बवाल में समाजवादी पार्टी के नेताओं का हाथ है l
संभल हिंसा पर बोले डिप्टी सीएम : बवाल के पीछे सपा नेताओं की साजिश, राहुल गांधी कर रहे सियासी ड्रामा
Dec 04, 2024 17:34
Dec 04, 2024 17:34
बवाल के पीछे सपा के नेताओं की साजिश थी
केशव प्रसाद मौर्य ने संभल में हुए बवाल को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक और सांसद पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इस बवाल के पीछे सपा के नेताओं की साजिश थी। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संभल दौरे पर भी मौर्य ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अब वहां जाकर एक राजनीतिक ड्रामा कर रहे हैं। मौर्य ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी, खासकर राहुल गांधी, मुसलमानों के समर्थन का दिखावा करके अपना वोट बैंक बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।
स्वामी ब्रह्मानंद जी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
मौर्य ने ब्रह्मानंद डिग्री कॉलेज पहुंचकर स्वामी ब्रह्मानंद जी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान, कॉलेज के प्रतिनिधियों ने उनसे ब्रह्मानंद महा विद्यालय को विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने की मांग की। इसके जवाब में, मौर्य ने यह आश्वासन दिया कि इस मांग पर सरकार विचार करेगी।
अपने भाषण में, मौर्य ने बुंदेलखंड क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) द्वारा किए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया और सपा तथा कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ पहुंचाया है, जो स्थानीय लोगों के जीवन को सुधारने में मददगार साबित हो रही हैं।
Also Read
22 Dec 2024 04:45 PM
चित्रकूट में कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश को राजा राम की नहीं, वनवासी राम की आवश्यकता है। उन्होंने संघ और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि धर्म, जाति, और भाषा के नाम पर दंगे कराने की सोच हावी है। और पढ़ें