advertisements
advertisements

Hamirpur News : बगैर टिकट यात्रा कराने पर महिला परिचालक बर्खास्त

बगैर टिकट यात्रा कराने पर महिला परिचालक बर्खास्त
UPT | रोडवेज कार्यालय

Apr 23, 2024 19:26

यूपी के हमीरपुर जिले से चलने वाली रोडवेज बस हमीरपुर उरई मार्ग पर रोडवेज की बस में 23 मार्च 2022 को 11.06 बजे की गई चेकिंग में 60 में से 38 सवारियां बेटिकट मिली थीं। मामले में अब एआरएम…

Apr 23, 2024 19:26

Hamirpur News :  यूपी के हमीरपुर जिले से चलने वाली रोडवेज बस हमीरपुर उरई मार्ग पर रोडवेज की बस में 23 मार्च 2022 को 11.06 बजे की गई चेकिंग में 60 में से 38 सवारियां बेटिकट मिली थीं। मामले में अब एआरएम ने परिचालक पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की है। नियमित बसों की चेकिंग न होने से रोडवेज भ्रष्टाचार का खेल बदस्तूर जारी है।

38 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए
23 मार्च को हमीरपुर उरई मार्ग पर नियमित परिचालक माधुरी सोनी व संविदा चालक राजकुुमार के साथ परिचालन किया जा रहा था। बबीना के पास बस पहुंचते ही चित्रकूट धाम मंडल के सहायक यातायात निरीक्षक शैलेंद्रदत्त पांडेय व रामरतन ने बस को रोककर निरीक्षण किया। बस में 60 यात्री यात्रा करते पाए गए। जिसमें 38 यात्री कदौरा से जोल्हूपुर के बिना टिकट यात्रा करते पाए गए। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरपी साहू ने बताया कि परिचालक माधुरी सोनी पर बिना टिकट यात्रा करा धनराशि हड़पने, निगम की छवि धूमिल करने के आरोप लगे थे। जिसमें दोषी साबित होने पर उन पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है।

दो सप्ताह पहले वरिष्ठ लिपिक पर भी हो चुकी है कार्रवाई
हमीरपुर रोडवेज डिपों में दो सप्ताह पहले फर्जी अभिलेख लगाकर नौकरी करने वाले लिपिक तारिक हुसैन पर बर्खास्तगी की कार्रवाई आरएम बांदा ने की थी। इस मामले में अब तक आगे की कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी है।

Also Read

हमीरपुर लोकसभा सीट पर मतदान शुरू, 11 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

20 May 2024 09:30 AM

हमीरपुर 🔴Lok Sabha Election 2024 Live : हमीरपुर लोकसभा सीट पर मतदान शुरू, 11 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

हमीरपुर लोकसभा सीट पर मतदान शुरू हो चुका है। इस सीट से कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में 18,39,761 मतदाता हैं, जिनमें 9,94,182 पुरूष, 8,45,540 महिला तथा 39 थर्ड जेण्डर हैं। मतदेय स्थलों की संख्या 1975 है। हमीरपुर की सीट पर 2024 का मुकाबला त्रिकोणीय हो... और पढ़ें