जिले के सुमेरपुर विकास खंड कार्यालय प्रांगण में संपन्न हुई क्षेत्र पंचायत बोर्ड की हंगामेदार हुई बैठक में स्वास्थ्य, विद्युत, सहकारिता, पशुपालन, बाल विकास...
Hamirpur News : हंगामेदार हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक में गरजे ब्लॉक प्रमुख, पोषाहार का वितरण न करने का मुद्दा उठाया
Sep 05, 2024 00:36
Sep 05, 2024 00:36
ग्राम प्रधानों की शिकायतों पर विभागवार समीक्षा की गई
20 गांवों में घूमने वाली गायों को संरक्षित करने का प्रस्ताव
पीएम आवास योजना में ब्लॉक की 13 ग्राम पंचायतों में बसोर समाज के लोगों को आवास लाभार्थी के रूप में चयन में लापरवाही बरतने वाले पंचायत सचिवों के खिलाफ कार्यवाही करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बिरखेरा प्रधान अशोक यादव ने खाद्य विभाग की गाड़ी में बैठकर वसूली करने का आरोप लगाया। जिस पर जांच करके कार्यवाही का प्रस्ताव पारित किया गया। बीडीसी लालाराम यादव ने सिमनौडी, देवगांव पत्योरा सहित 20 गांवों में घूमने वाली गायों को संरक्षित करने का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा गौशालाओं के निरीक्षण के लिए निगरानी समिति व बसोर समाज की आवास चयन में की गई लापरवाही करने की जांच के लिए निगरानी समिति बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। लघु सिंचाई ने नलकूपों में बनाई गई गूल एवं नालियों की मरम्मत की जांच के लिए प्रशासनिक समिति को नामित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। ग्राम पंचायत द्वारा लगाए गए पौधों की गिनती एवं संरक्षण के लिए बीडीओ को जांच करने के आदेश पारित किए गए। वहीं वन विभाग द्वारा रोपित पौधों की गिनती के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक का संचालन खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार ने किया। वहीं अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों, सचिवों, तकनीकी सहायकों, रोजगार सेवकों व सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र बैठकर सम्मानित किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डा. परवेज कादरी एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर पर्यावरण संरक्षण समिति के संरक्षक मुनीर खान को ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
Also Read
15 Sep 2024 06:15 PM
जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने कोषागार पहुंचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार... और पढ़ें