advertisements
advertisements

Hamirpur News : एसपी ने लोकसभा चुनाव की नामांकन ड्यूटी पर लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ 

एसपी ने लोकसभा चुनाव की नामांकन ड्यूटी पर लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ 
UPT | एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा

Apr 27, 2024 01:17

यूपी के हमीरपुर जिले की पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा ने आज प्रचलित लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत नामांकन ड्यूटी पर लगे पुलिस बल को बैरिकेडिंग और सुरक्षा

Apr 27, 2024 01:17

Hamirpur News : यूपी के हमीरपुर जिले की पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा ने आज प्रचलित लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत नामांकन ड्यूटी पर लगे पुलिस बल को बैरिकेडिंग और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि कोई भी अनावश्यक स्थिति में परिसर के अंदर प्रवेश न करें। नामांकन पत्र लेने वाले निश्चित संख्या में ही अंदर जाएं l

किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो
हमीरपुर जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन स्थल बनाया गया है, जहां लोकसभा प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र ले सकते है। साथ ही नामांकन भी करा सकते हैं l पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के लिये तथा वाहनों की पार्किंग के लिए स्थल निर्धारित किए गए हैं। प्रत्याशियों और उनके समर्थकों से सरल व मृदुभाषी व्यवहार करें। ताकि उनको किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो। 

शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है पुलिस
उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर लगा पुलिस बल सतर्कता से ड्यूटी करे। कोई भी व्यक्ति या अराजकतत्व नामांकन व्यवस्था को प्रभावित करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए। जनपद की पुलिस- प्रशासन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कमल, क्षेत्राधिकारी मौदहा श्रेयस त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रभारी चुनाव सेल और अन्य संबंधित अधिकारी के अलावा कर्मचारीगण मौजूद रहे।
 

Also Read

हमीरपुर लोकसभा सीट पर मतदान शुरू, 11 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

20 May 2024 10:03 AM

हमीरपुर 🔴Lok Sabha Election 2024 Live : हमीरपुर लोकसभा सीट पर मतदान शुरू, 11 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

हमीरपुर लोकसभा सीट पर मतदान शुरू हो चुका है। इस सीट से कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में 18,39,761 मतदाता हैं, जिनमें 9,94,182 पुरूष, 8,45,540 महिला तथा 39 थर्ड जेण्डर हैं। मतदेय स्थलों की संख्या 1975 है। हमीरपुर की सीट पर 2024 का मुकाबला त्रिकोणीय हो... और पढ़ें