Hamirpur News : प्रभारी मंत्री ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन का किया उद्घाटन, अपराधों को रोकने के लिए मिलेगी मदद

प्रभारी मंत्री ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन का किया उद्घाटन, अपराधों को रोकने के लिए मिलेगी मदद
UPT | साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन का उद्घाटन।

Feb 28, 2024 15:21

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को साइबर थाने का वर्चुअल उद्घाटन किया। हमीरपुर में भी राज्य मंत्री ने फीता काटकर साइबर थाने का उद्घाटन किया।

Feb 28, 2024 15:21

Short Highlights
  • 3300 करोड़ रुपये के बजट से राज्य में 1523 साइबर क्राइम थाने बनाए जाएंगे
  • जिले में साइबर अपराध की घटनाओं में हमीरपुर पुलिस ने 34 लाख रुपये से अधिक की रिकवरी की
Hamirpur News : यूपी के हमीरपुर जिले में साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस की बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने और साइबर क्राइम थाने खोलने के लिए स्वीकृत बजट का प्रभारी मंत्री ने फीता काटकर शुभारंभ किया। 3300 करोड़ रुपये के बजट से राज्य में 1523 साइबर क्राइम थाने बनाए जाएंगे।  

 प्रशासनिक अमला मौजूद रहा
प्रभारी मंत्री मनोहर लाल पंथ ने जनपद हमीरपुर के पुलिस कार्यालय में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिले में हो रहे साइबर अपराध को रोकने के लिए भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई एवं पुलिस अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण कार्य का उद्घाटन/शिलान्यास किया। जिसमें राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद, बीजेपी जिला अध्यक्ष सुनील पाठक समेत जिलाधिकारी राहुल पांडे और एसपी दीक्षा शर्मा और प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

पुलिस सुविधाओं के लिए 3300 करोड़ रुपये का बजट
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस सुविधाओं के लिए 3300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। हमीरपुर में भी राज्य मंत्री मनोहर लाल पंत और राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने फीता काटा।

34 लाख से अधिक साइबर अपराध की घटनाओं में हुई वसूली
पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि जिले में फोन के माध्यम से हुई साइबर अपराध की घटनाओं में हमीरपुर पुलिस ने 34 लाख रुपये से अधिक की रिकवरी की है, जबकि साइबर क्राइम टीम ने 500 से अधिक खोए हुए मोबाइल बरामद किए हैं।

Also Read

स्कूल से घर जाते समय छात्रा से छेड़खानी, विरोध करने पर युवक ने की पिटाई, अस्पताल में भर्ती

7 Jan 2025 09:08 PM

चित्रकूट Chitrakoot News : स्कूल से घर जाते समय छात्रा से छेड़खानी, विरोध करने पर युवक ने की पिटाई, अस्पताल में भर्ती

चित्रकूट जिले के कर्वी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्कूल से लौट रही 12वीं की छात्रा से शोहदे ने छेड़खानी की। छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा से मारपीट में... और पढ़ें