चित्रकूट के सुरेंद्र पाल ग्रामोदय विद्यालय में चल रहे चित्रकूट चैलेंज कप के महिला वर्ग में शनिवार को सेमीफाइनल मैच खेले गए। पूर्वांचल ने रीवा को कड़े संघर्ष में हराया, जबकि जबलपुर ने कानपुर को आसानी से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
Chitrakoot News : चित्रकूट सुरेंद्र पाल ग्रामोदय विद्यालय के खेल प्रांगण में चल रहे चित्रकूट चैलेंज कप के महिला वर्ग में शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। टूर्नामेंट के पहले मैच में उत्तर प्रदेश की पूर्वांचल और मध्य प्रदेश की रीवा टीम के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। वहीं, दूसरे मैच में जबलपुर ने कानपुर को आसानी से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
पहला सेमीफाइनल: रोमांच से भरा मुकाबला
पहले मैच में रीवा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। प्रियंका के शानदार 52 रनों की बदौलत टीम ने 15 ओवर में 86 रन बनाए। पूर्वांचल की दमदार फील्डिंग ने रीवा की पारी को बड़ा स्कोर बनाने से रोका, जिसमें छह खिलाड़ी रनआउट हुए। पूर्वांचल की गेंदबाज काजल ने 2 विकेट चटकाए, जबकि प्रिया और रिचा ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्वांचल की टीम ने प्रिया पटेल के नाबाद 30 रनों की मदद से यह मुकाबला एक गेंद शेष रहते चार विकेट से जीत लिया। प्रिया को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए "मैन ऑफ द मैच" चुना गया।
दूसरा सेमीफाइनल: जबलपुर का एकतरफा प्रदर्शन
दूसरे सेमीफाइनल में जबलपुर की टीम ने कानपुर को आठ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर ने अदिति (17) और स्वीटी (15) की पारियों के दम पर 15 ओवर में 66 रन बनाए। जबलपुर की गेंदबाज रिया यादव और पायल ने 2-2 विकेट लेकर विरोधी टीम को सस्ते में समेट दिया। जवाब में, जबलपुर की आफिया ने ताबड़तोड़ नाबाद 42 रन बनाते हुए 8.2 ओवर में टीम को जीत दिला दी। आफिया को शानदार प्रदर्शन के लिए "मैन ऑफ द मैच" का खिताब दिया गया।
फाइनल मुकाबला आज
आज चित्रकूट चैलेंज कप के महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला जबलपुर और पूर्वांचल की टीमों के बीच खेला जाएगा। दर्शकों को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।
चित्रकूट में कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश को राजा राम की नहीं, वनवासी राम की आवश्यकता है। उन्होंने संघ और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि धर्म, जाति, और भाषा के नाम पर दंगे कराने की सोच हावी है। और पढ़ें