अधिकारियों को सख्त चेतावनी : चित्रकूट में 2025 महाकुंभ की तैयारी को लेकर मंडलायुक्त ने की कड़ी कार्रवाई

चित्रकूट में 2025 महाकुंभ की तैयारी को लेकर मंडलायुक्त ने की कड़ी कार्रवाई
UPT | कलेक्ट्रेट सभागार में महाकुंभ की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारी।

Dec 14, 2024 16:38

चित्रकूट मंडलायुक्त ने सभी विभागों से कहा कि महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालुओं का आवागमन होगा। ऐसे में सड़कों, बिजली, पानी, सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समय पर निभाएं, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Dec 14, 2024 16:38

Chitrakoot News: चित्रकूट धाम मंडल के मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीआईजी, डीएम और एसपी के साथ 2025 महाकुंभ की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।  
 
पीडब्ल्यूडी को मिली फटकार
बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन संतोष कुमार को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा, “प्रयागराज का चित्रकूट पड़ोसी जिला है। यहां से मध्य प्रदेश समेत कई जिलों के श्रद्धालु महाकुंभ के लिए जाएंगे। बावजूद इसके, सड़कों पर ब्लैक स्पॉट और मार्गदर्शक बोर्ड का अभाव है।” उन्होंने निर्देश दिया कि 10 दिन के भीतर इन कार्यों को पूरा किया जाए, अन्यथा कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जाएगा।  
 
पर्यटन विभाग को भी चेतावनी
पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव को भी मंडलायुक्त ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि 10 दिन के भीतर सभी आवश्यक कार्य पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा, “महाकुंभ जैसे महत्वपूर्ण आयोजन में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”  
 
स्थलों का निरीक्षण और जन समस्याओं की सुनवाई
बैठक के बाद मंडलायुक्त ने डीआईजी चित्रकूट, डीएम शिवशरण अप्पा और एसपी अरुण कुमार सिंह के साथ दो-तीन स्थानों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही कोतवाली में जन समस्याओं की सुनवाई भी की।  
 
महाकुंभ को लेकर तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश
मंडलायुक्त ने सभी विभागों से कहा कि महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालुओं का आवागमन होगा। ऐसे में सड़कों, बिजली, पानी, सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समय पर निभाएं, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read