दो पक्षों का झगड़ा मारपीट में बदला : एक गंभीर रूप से घायल, झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

एक गंभीर रूप से घायल, झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
UPT | सांकेतिक फोटो।

Dec 22, 2024 13:49

चित्रकूट जिले के भरतकूप थाना क्षेत्र के सुदीनपुर में शनिवार देर रात पान की दुकान को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ। मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

Dec 22, 2024 13:49

Chitrakoot News : चित्रकूट जिले के भरतकूप थाना क्षेत्र के सुदीनपुर ग्राम पंचायत में शनिवार की देर रात दो पक्षों के बीच झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। झगड़े में दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए, जिनमें छोटू पुत्र राजेंद्र को गंभीर चोट आई। फिलहाल उसका इलाज जिला अस्पताल चित्रकूट में चल रहा है।  



आमने-सामने रहते हैं दोनों परिवार 
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि दोनों परिवार आमने-सामने रहते हैं और कुछ दिनों पहले एक पक्ष के व्यक्ति ने दूसरे पक्ष के घर के सामने पान की दुकान खोल दी थी। इस पर पंडित परिवार ने आपत्ति जताई और शिकायत की कि उनके दरवाजे पर जबरन दुकान खोली जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान (डिब्बा) हटवा दिया था।  

दुकान हटने के बाद दोनों पक्षों के बीच मनमुटाव बना रहा
डिब्बा हटने के बाद दोनों पक्षों के बीच मनमुटाव बना रहा और शनिवार की रात मामूली कहासुनी ने उग्र रूप ले लिया। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और झगड़ा मारपीट में बदल गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों को भिड़ते देखा जा सकता है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और पुलिस की निगरानी रखी जा रही है। 

ये भी पढ़े :  संभल में धार्मिक स्थलों से नेटवर्क बनाकर की जा रही थी विद्युत चोरी, सपा नेताओं के घर करोड़ों की बिजली चोरी पकड़ी

Also Read

कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भाजपा व संघ पर तीखा हमला

22 Dec 2024 04:45 PM

चित्रकूट देश को राजा राम की नहीं वनवासी राम की जरूरत : कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भाजपा व संघ पर तीखा हमला

चित्रकूट में कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश को राजा राम की नहीं, वनवासी राम की आवश्यकता है। उन्होंने संघ और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि धर्म, जाति, और भाषा के नाम पर दंगे कराने की सोच हावी है। और पढ़ें