मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला कलेक्ट्रेट से डाक बंगला की ओर जा रहा था, तो अचानक एक गाय और सांड बीच में आ गए, जिससे चर्चा का विषय बन गया। समाजवादी पार्टी ने इस घटना का वीडियो साझा करते हुए सरकार पर निशाना साधा, सवाल उठाते हुए पूछा कि गो-रक्षा की बातें करने वाली सरकार के तहत सड़कों पर बेसहारा गायें क्यों घूम रही हैं?
चित्रकूट में सीएम योगी के काफिले के सामने आई गाय : सपा बोली- अधिकारियों को क्यों फ़टकारा ? उतर कर पांव धोने चाहिए थे
Nov 29, 2024 12:28
Nov 29, 2024 12:28
अधिकारियों ने दी सफाई
इस मामले में जिला पशु चिकित्सा अधिकारी और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने मिलकर जवाब दिया है। अधिकारियों के अनुसार, गाय "गर्म" थी, इसलिए वह भागकर सड़क पर आ गई। उनका कहना है कि गाय को पकड़कर कान्हा गौशाला में भेज दिया गया है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि यह घटना सिर्फ एक संयोग है।
विपक्ष ने कसा तंजअधिकारियों को क्यों फ़टकारा ? उतर कर सांड के पांव धोने चाहिए थे ,आखिर नंदी है नंदी
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) November 28, 2024
दूसरे के गाड़ी को सांड टक्कर मारे और जान ले ले और विपक्ष सवाल उठाए तो योगी जी सदन में नंदी कहकर हंसकर मामले को हल्के में उड़ाते हैं
और अपने काफिले के सामने सांड आ जाए तो अधिकारियों को फटकारते हैं… pic.twitter.com/FSwSihPHEM
विपक्षी नेताओं ने इस घटना को लेकर सरकार पर जमकर चुटकी ली है। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा, "जो सरकार खुद के काफिले की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह प्रदेश की जनता की क्या सुरक्षा करेगी?"
सड़कों पर बेसहारा गाय बनी मुद्दा
इस घटना के बाद बेसहारा गायों की समस्या पर फिर से बहस छिड़ गई है। यह सवाल उठ रहा है कि जब सरकार गो-रक्षा और गोशालाओं के लिए बजट आवंटित कर रही है, तो फिर सड़कों पर गायें क्यों भटक रही हैं? इस घटना ने जहां एक ओर प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं, वहीं विपक्ष को सरकार पर हमला करने का एक और मुद्दा दे दिया है। अब देखना होगा कि इस सियासी गहमागहमी के बीच सरकार इस मुद्दे को कैसे संभालती है।
Also Read
9 Dec 2024 08:04 AM
चित्रकूट में रविवार देर रात हुए दो सड़क हादसों में एक महिला की महिला की मौत गई जबकि ई रिक्शा पलटने से तीन लोग घायल हुए हैं। पहला हादसा भरतकूप मंदिर के पास हुआ और दूसरा चकला गांव के पास हुआ। और पढ़ें