चित्रकूट में बारातियों से भरी बस पलटी : दर्दनाक सड़क हादसे में 25 से अधिक घायल

दर्दनाक सड़क हादसे में 25 से अधिक घायल
UPT | चित्रकूट में बारातियों से भरी बस पलटी

Jul 13, 2024 13:16

चित्रकूट जिले में शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बारातियों से भरी एक बस पलट गई। यह घटना झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अकबरपुर मोड़ के पास हुई। हादसे में लगभग 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि 15 अन्य को ...

Jul 13, 2024 13:16

Chitrakoot News: चित्रकूट जिले में झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अकबरपुर मोड़ के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें बारातियों से भरी बस एक कार को बचाने के चक्कर में कार से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में करीब 25 लोग घायल हो गए और 15 अन्य को मामूली चोटें आईं। सभी घायलों को सीएचसी शिवरामपुर में भर्ती कराया गया है।

टायर पंचर होने से हुआ हादसा
बता दें कि शुक्रवार देर रात अकबरपुर मोड़ के पास बारातियों से भरी बस का अगला टायर पंचर हो गया, जिससे अनियंत्रित बस सामने से आ रही बस से टकराकर पलट गई। यह बारात बांदा के कालिंजर से कर्वी थाना अंतर्गत मबई गांव में बुद्धि लाल प्रजापति के घर जा रही थी। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। घायलों में जितेंद्र, राजेश, शीलू, अतुल, शिवशरण, प्रदीप, सुभाष, सुरेश, विष्णु, जगदीश, लालाराम, सुरेश, सुभाष, आशीष, इंद्र कुमार, विनोद आदि शामिल हैं सभी घायलों को इलाज के बाद उनके घर भेज दिया गया है।

जिला अस्पताल में भर्ती कराया
वहीं, 10 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। भरतपुर थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई है और सड़क भी अवरुद्ध नहीं है। घायलों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।

Also Read

महाकुंभ की तैयारियों को लेकर पर्यटन विभाग की बैठक, नाविकों को दी गई ट्रेनिंग

12 Dec 2024 02:20 PM

चित्रकूट Chitrakoot News : महाकुंभ की तैयारियों को लेकर पर्यटन विभाग की बैठक, नाविकों को दी गई ट्रेनिंग

चित्रकूट के रामघाट पर पर्यटन विभाग ने विशेष तैयारी शुरू कर दी है। विभाग ने रामघाट पर नाव चलाने वाले नाविकों के साथ एक अहम बैठक की... और पढ़ें