Gonda News : नवागत कमिश्नर ने अफसरों के पेंच कसे, कहा- जनता की समस्याएं हर हाल में दूर करें 

नवागत कमिश्नर ने अफसरों के पेंच कसे, कहा- जनता की समस्याएं हर हाल में दूर करें 
UPT | समीक्षा बैठक करते कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील।

Jun 07, 2024 19:49

नवनियुक्त देवीपाटन मण्डल के कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील ने मंडल के सभी जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों एवं अन्य मंडलीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों और...

Jun 07, 2024 19:49

Gonda News : नवनियुक्त देवीपाटन मण्डल के कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील ने मंडल के सभी जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों एवं अन्य मंडलीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। उसके बाद उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी वे जनता की सेवा करें। 

कमिश्नर ने की इन कार्यों की समीक्षा
कमिश्नर ने जनता के प्रार्थना पत्रों पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान दें और उनकी समस्या को हल करायें। राज्य व केन्द्र सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने मनरेगा, विद्युत, आवास, सड़क, पेयजल आदि की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों में जमीनी स्तर पर काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा के चुनाव के बाद सभी विभाग अपने विभागीय कार्यों में गति को बढ़ायें। जनता की समस्याओं व जमीन संबंधी विवादों का मौके पर जाकर निस्तारण करायें। 

विकास कार्यों को तेजी से पूरा करें अफसर
शशि भूषण लाल सुशील ने सभी जिलों में अधिक से अधिक पौधारोपण करने, स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने रुके हुए विकास कार्यों को शुरू कराने और तेजी से पूरा कराने के साथ ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए। 

Also Read

जिला स्वच्छता समिति की बैठक में डीएम ने दिए सख्त निर्देश, सामुदायिक शौचालयों की हो नियमित साफ सफाई

19 Nov 2024 06:11 PM

गोंडा Gonda News :  जिला स्वच्छता समिति की बैठक में डीएम ने दिए सख्त निर्देश, सामुदायिक शौचालयों की हो नियमित साफ सफाई

बैठक के दौरान गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने निर्देश दिया है कि सभी निर्मित सामुदायिक शौचालयों को चालू हालत में रखा जाए। उसमें... और पढ़ें