गोंडा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने रविवार की देर रात कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए आठ उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत, पूर्व कौड़िया बाजार के थानाध्यक्ष दुर्गविजय सिंह को चौकी प्रभारी...
Gonda News : आठ दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल, थानाध्यक्ष से चौकी प्रभारी बने दुर्गविजय सिंह...
Jan 06, 2025 09:15
Jan 06, 2025 09:15
इन पर भी गिरी तबादले की गाज
एसपी विनीत जायसवाल ने उपनिरीक्षक नागेश्वर नाथ पटेल को चौकी प्रभारी बालपुर से बदलकर चौकी प्रभारी एससीपीएम थाना कोतवाली नगर, उपनिरीक्षक बलराम सिंह को चौकी प्रभारी एससीपीएम से थाना कोतवाली नगर, उपनिरीक्षक मनीष कुमार को चौकी प्रभारी सद्भावना नगर से चौकी प्रभारी महाराजगंज थाना कोतवाली नगर, उपनिरीक्षक दिनेश राय को चौकी प्रभारी महाराजगंज से चौकी प्रभारी सद्भावना कोतवाली नगर, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार को चौकी प्रभारी कस्बा मनकापुर से चौकी प्रभारी पांडेय बाजार थाना कोतवाली नगर, उपनिरीक्षक बृजेश कुमार गुप्ता को चौकी प्रभारी पांडेय बाजार से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना इटियाथोक और उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह को चौकी प्रभारी दुबहा बाजार थाना कौड़िया बाजार के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
इसलिए हुई कार्रवाई
यह फेरबदल उस घटना के बाद किया गया है, जब कुछ दिनों पहले दुबहा बाजार में दो पक्षों के बीच विवाद और मारपीट हुई थी, जिसमें मोटर साइकिल खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ था। इस घटना के बाद एसपी विनीत जायसवाल ने कौड़िया थानाध्यक्ष दुर्गविजय सिंह और दुबहा चौकी इंचार्ज वीरेंद्र पाल को निलंबित कर दिया था और विभागीय जांच के आदेश दिए थे। अब दुर्गविजय सिंह को थाने की बजाय चौकी प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है। यह बदलाव पुलिस विभाग में अनुशासन और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया है।
Also Read
8 Jan 2025 05:19 PM
गोंडा जिले के कैसरगंज लोकसभा सीट से पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने आज अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर हर साल की तरह उन्होंने ‘युवा ज्ञान शक्ति संगम’ समारोह का आयोजन किया... और पढ़ें