जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के अंतर्गत "हर घर नल से जल" योजना की समीक्षा बैठक की।
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक : एलएनटी को लगाई फटकार, कार्यों में तेजी लाने के दिए सख्त निर्देश
Sep 23, 2024 17:44
Sep 23, 2024 17:44
निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम से जिले में चल रही पेयजल परियोजनाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की और निर्देश दिया कि जहां भी भूमि विवाद या भूमि की अनुपलब्धता जैसी समस्याएं आ रही हैं, उन्हें संबंधित उप जिलाधिकारी की मदद से शीघ्र निस्तारित किया जाए। जिलाधिकारी ने जोर देते हुए कहा कि कार्यदायी संस्थाओं को ऐसी समस्याओं का समाधान करके तुरंत काम शुरू करना चाहिए।
सड़कों की मरम्मत के निर्देश
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि उन गांवों में जहां पेयजल परियोजनाओं के तहत पाइपलाइन डालने के लिए सड़कें खोदी गई हैं, उन सड़कों की मरम्मत कार्यदायी संस्थाओं द्वारा तुरंत की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सड़कों की मरम्मत समय पर नहीं की गई तो संबंधित संस्थाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एलएनटी पर जताई नाराजगी
बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था एलएनटी की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने एलएनटी को मैनपॉवर बढ़ाकर कार्यों में तेजी लाने और तय समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए, और सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप ही किए जाएं।
समस्याओं का तत्काल समाधान
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों में किसी भी प्रकार की समस्या, शिकायत या रेस्टोरेशन की आवश्यकता को तुरंत निपटाया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों और संस्थाओं को तेजी से और उच्च गुणवत्ता के साथ काम करने की आवश्यकता है। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जल निगम के एक्सईएन, एडीपीआरओ समेत सभी संबंधित अधिकारी और कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी परियोजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए।
Also Read
14 Dec 2024 06:17 PM
गोंडा जिले की देहात कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन शातिर बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। इन बदमाशों पर... और पढ़ें