गोंडा डीएम का सख्त निर्देश : बार-बार फरियादियों को ना लगाना पड़े चक्कर, मौके पर जाकर अधिकारी करें शिकायतों का निस्तारण

बार-बार फरियादियों को ना लगाना पड़े चक्कर, मौके पर जाकर अधिकारी करें शिकायतों का निस्तारण
UPT | फरियादियों की समस्या सुनती डीएम नेहा शर्मा।

Nov 23, 2024 20:20

जिले में आज धानेपुर थाने में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया था जिसमें गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं...

Nov 23, 2024 20:20

Gonda News : गोंडा जिले में आज धानेपुर थाने में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया था जिसमें गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी फरियादी अपनी शिकायत लेकर आएं उनके मामलों का त्वरित निस्तारण किया जाए, ताकि उन्हें बार-बार समाधान दिवस में आकर अपनी शिकायत न दर्ज करनी पड़े।



शिकायतों का समाधान होने में कोई देरी न हो : डीएम
डीएम नेहा शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि वे शिकायतकर्ता के साथ मौके पर जाकर उनकी समस्याओं की जांच करें और जल्द से जल्द समाधान का प्रयास करें। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी संबंधित शिकायतों की मौके पर जांच करें और शिकायतकर्ताओं को वहां ही समाधान प्रदान करें ताकि शिकायतों का समाधान होने में कोई देरी न हो। डीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि थाना समाधान दिवस के अतिरिक्त भी जो लोग थाने में अपनी समस्याएं लेकर आ रहे हैं, उनकी भी सुनवाई की जाए और समाधान किया जाए। जमीन विवादों के मामलों में पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से मौके पर जाकर जांच करें और उचित कार्रवाई करें।

ये भी पढ़ें : Muzaffarnagar News : पुलिस भर्ती परीक्षा में जड़वड़ कटिया के 30 अभ्यर्थियों ने मारी बाजी, बेटियां भी पीछे नहीं

अवैध कब्जे को हटाने के लिए जल्द कदम उठाए जाएं
डीएम ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को सरकारी जमीनों पर कब्जे के मामलों में सख्त कार्रवाई करने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि किसी भी अवैध कब्जे को हटाने के लिए जल्द कदम उठाए जाएं। डीएम ने यह भी बताया कि थाना समाधान दिवस में जो शिकायतें आई थीं उनमें से कई का मौके पर ही समाधान कर दिया गया है। सभी फरियादियों को भरोसा दिलाया गया कि उनका कोई भी मामला लंबित नहीं रहेगा और उनका समाधान जल्द किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ -2025 :  योगी सरकार के निर्देश पर अखाड़ों की तैयारियां चढ़ी परवान, तय समय के पहले आकार लेने लगा अखाड़ा क्षेत्र

Also Read