युवक का नाम दीपक कुमार बताया जा रहा है जो कि कुम्हरगड्डी का निवासी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक अपने घर पर मकान का निर्माण कर रहा था। लेकिन निर्माण कार्य के दौरान विपक्षी पक्ष ने डायल-112 को फोन करके काम रुकवाया था। इस घटनाक्रम से गुस्साए युवक ने पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा करना शुरू कर दिया।
पानी की टंकी पर चढ़ा युवक : जमीनी विवाद में किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस के समझाने पर उतरा
Nov 10, 2024 16:05
Nov 10, 2024 16:05
मकान का निर्माण कर रहा था युवक
युवक दीपक कुमार कुम्हरगड्डी का निवासी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, दीपक अपने घर पर मकान का निर्माण कर रहा था, लेकिन निर्माण कार्य के दौरान विपक्षी पक्ष ने डायल-112 पर फोन करके काम रुकवाया था। इस घटनाक्रम से गुस्साए युवक ने पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा करना शुरू कर दिया।
पुलिस ने समझाकर नीचे उतारा
घटना की जानकारी मिलते ही करनैलगंज कोतवाली पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे और युवक को समझाने का प्रयास किया। तीन घंटे की कड़ी बातचीत और प्रयासों के बाद पुलिस ने युवक को पानी की टंकी से नीचे उतार लिया। युवक को हिरासत में लेकर पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पुलिस कर रही पूछताछ
इस मामले को लेकर करनैलगंज के कोतवाल श्रीधर पाठक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह जमीनी विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस युवक को समझाकर नीचे उतारने में सफल रही और उसकी पूछताछ की जा रही है। मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
14 Nov 2024 08:46 PM
गोंडा जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां एक 15 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद उसने आत्महत्या कर ली। और पढ़ें