पानी की टंकी पर चढ़ा युवक : जमीनी विवाद में किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस के समझाने पर उतरा

जमीनी विवाद में किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस के समझाने पर उतरा
UPT | पानी टंकी पर चढ़ा युवक

Nov 10, 2024 16:05

युवक का नाम दीपक कुमार बताया जा रहा है जो कि कुम्हरगड्डी का निवासी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक अपने घर पर मकान का निर्माण कर रहा था। लेकिन निर्माण कार्य के दौरान विपक्षी पक्ष ने डायल-112 को फोन करके काम रुकवाया था। इस घटनाक्रम से गुस्साए युवक ने पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा करना शुरू कर दिया।

Nov 10, 2024 16:05

Gonda News : गोंडा जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के कुम्हरगड्डी गांव का एक युवक जमीनी विवाद को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया। दीपक कुमार नामक युवक ने करनैलगंज बाजार स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। युवक के पानी टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलते ही तत्काल करनैलगंज के एसडीएम ने पुलिस को मौके पर भेजने का निर्देश दिया। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को टंकी से नीचे उतारा।

मकान का निर्माण कर रहा था युवक
युवक दीपक कुमार कुम्हरगड्डी का निवासी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, दीपक अपने घर पर मकान का निर्माण कर रहा था, लेकिन निर्माण कार्य के दौरान विपक्षी पक्ष ने डायल-112 पर फोन करके काम रुकवाया था। इस घटनाक्रम से गुस्साए युवक ने पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा करना शुरू कर दिया।

पुलिस ने समझाकर नीचे उतारा
घटना की जानकारी मिलते ही करनैलगंज कोतवाली पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे और युवक को समझाने का प्रयास किया। तीन घंटे की कड़ी बातचीत और प्रयासों के बाद पुलिस ने युवक को पानी की टंकी से नीचे उतार लिया। युवक को हिरासत में लेकर पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पुलिस कर रही पूछताछ
इस मामले को लेकर करनैलगंज के कोतवाल श्रीधर पाठक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह जमीनी विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस युवक को समझाकर नीचे उतारने में सफल रही और उसकी पूछताछ की जा रही है। मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

किसानों से रबी फसल अधिक से अधिक बोने की अपील, डीएम ने कहा- खाद-बीज की नहीं होगी कमी

22 Nov 2024 02:15 PM

गोंडा संगोष्ठी व मेला : किसानों से रबी फसल अधिक से अधिक बोने की अपील, डीएम ने कहा- खाद-बीज की नहीं होगी कमी

जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने किसानों से अपील की कि खाद और बीज की कमी नहीं होगी, लेकिन कालाबाजारी होने पर सूचना जिला कृषि अधिकारी को दी जाए। उन्होंने रबी की फसल की अधिक बुवाई करने की भी अपील की। और पढ़ें