गोंडा जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र स्थित बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड चीनी मिल में एक फिटर मैकेनिक गजेंद्र सिंह ने मिल प्रबंधन द्वारा प्रताड़ना का आरोप लगाकर आत्महत्या कर ली...
प्रताड़ना से परेशान फिटर ने बेहोशी की दवा खाकर की आत्महत्या : पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस
Nov 30, 2024 20:53
Nov 30, 2024 20:53
बेहोशी की 250 गोलियां खाकर दी जान
मुरादाबाद के भोजपुर इस्लाम नगर (रमपुरा) निवासी गजेन्द्र सिंह (38) बजाज चीनी मिल के कुंदरकी यूनिट में फिटर के पद पर कार्यरत थे। शुक्रवार की सुबह उन्होंने 250 गोली एक साथ खा ली। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने मोतीगंज थाने में सूचना देकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। कर्मी की पत्नी रूबी सिंह का आरोप है कि उसके पति को बीते कई दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा है। आरोप है कि मिल प्रबंधन ने गजेंद्र को नौकरी से निकालने की धमकी करके भगा दिया था। इस मामले में यूनिट हेड पीएन सिंह, जोनल हेड कमलेश और राजू सिंह पर मृतक की पत्नी के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
मानिसक और शारीरिक प्रताड़ना का लगाया आरोप
गजेंद्र अपने दो बच्चों व पत्नी के साथ नाथनगर के चंटू बाबा मंदिर के पास किराए पर मकान लेकर रहता है। बजाज हिंदुस्थान शुगर मिल के यूनिट हेड पीएन सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। वहीं पत्नी रूबी सिंह ने मोतीगंज थाने में तहरीर देकर के आरोप लगाया है कि मिल के ही शाखा प्रबंधक पीएन सिंह एचआर मैनेजर कमलेश कुमार और राजू से पिछले दो माह से लगातार मेरे पति से विवाद चल रहा था। यह तीनों लोग पति के सही काम में गलती निकलना और जान से मारने की लगातार धमकी दे रहे थे। जिससे परेशान होकर के मेरे पति ने मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित हो रहे थे। बीते 22 अगस्त को परेशान होकर के घर से चले गए थे और पुलिस द्वारा दोनों पक्षों में समझौता कर करके बात को खत्म कर दिया गया था।
Also Read
9 Dec 2024 06:51 PM
गोंडा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव में बच्चों के खिलौने के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में एक महिला की हत्या हो गई। और पढ़ें