गोंडा के युवक ने जन्मदिन पर तलवार से केक काटा : बेल्ट से युवक की लोग कर रहे पिटाई, जानें क्या है मामला

बेल्ट से युवक की लोग कर रहे पिटाई, जानें क्या है मामला
UPT | जन्मदिन पर तलवार से केक काटा

Aug 28, 2024 15:25

गोंडा जिले में वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मझारा गांव के रहने वाले रामकुमार मझारा नाम के युवक का अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है।

Aug 28, 2024 15:25

Gonda News : जन्मदिन पर तलवार से केक काटने का फैशन सा चल गया है जिससे लोगों में दहशत फैलाना और अपना रुतबा दिखाने का आदत हो गया है। जिसके सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो अपलोड किए जाते हैं। ऐसा ही एक मामला गोंडा के मझारा गांव का है। जिसमें अपने जन्मदिन को दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करता युवक तलवार से केक काट रहा है। 

कार के बोनट पर रखे केक को तलवार से काटा
गोंडा जिले में वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मझारा गांव के रहने वाले रामकुमार मझारा नाम के युवक का अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। जिसमें रामकुमार कार के बोनट पर रखे दो केक को तलवार से काटता हुआ नजर आ रहा है। 

पार्टी में आए दोस्तों ने युवक को बेल्ट से पीटा
केक काटने के दौरान जन्मदिन पार्टी में शामिल होने आए दोस्त बेल्ट से युवक की पिटाई भी कर रहे हैं। बेल्ट से पिटाई करने के दौरान युवक अपने हाथों में तलवार लिए भागता हुआ भी नजर आ रहा है। तलवार से युवक का केक काटते और बेल्ट से युवक की पिटाई किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वजीरगंज पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। 

इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो
रामकुमार मझारा नाम के युवक द्वारा इस पूरी घटना का वीडियो खुद बनाकर अपने ही इंस्टाग्राम अकाउंट पर वायरल कर दिया गया है। वहीं वजीरगंज थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि यह वीडियो अभी मेरे संज्ञान में नहीं आया है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होंगे कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

बलरामपुर की पहचान अब गेंदा, केला, मसूर दाल और तिन्नी चावल... बनेंगे जिले के प्रमुख उत्पाद

22 Nov 2024 07:20 PM

बलरामपुर बदलता उत्तर प्रदेश : बलरामपुर की पहचान अब गेंदा, केला, मसूर दाल और तिन्नी चावल... बनेंगे जिले के प्रमुख उत्पाद

बलरामपुर जिले में गेंदा फूल, केला, मसूर दाल और तिन्नी का चावल अब देशभर में अपनी विशेष पहचान बनाने जा रहे हैं। एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत इन कृषि उत्पादों का चयन किया गया है... और पढ़ें