Gonda News : सड़क हादसे में साइकिल सवार दादी-पोते की मौत, डीसीएम ने दोनों को रौंदा...

सड़क हादसे में साइकिल सवार दादी-पोते की मौत, डीसीएम ने दोनों को रौंदा...
UPT | सड़क हादसे में दादी और पोते की मौत।

Dec 28, 2024 16:59

गोंडा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित खोरहंसा चौकी क्षेत्र में चिश्तीपुर गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक साइकिल पर सवार दादी और पोते की मौत हो गई। दोनों बाजार जाने के लिए साइकिल पर सवार होकर घर ...

Dec 28, 2024 16:59

Gonda News : गोंडा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित खोरहंसा चौकी क्षेत्र में चिश्तीपुर गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक साइकिल पर सवार दादी और पोते की मौत हो गई। दोनों बाजार जाने के लिए साइकिल पर सवार होकर घर से निकले थे, गोंडा से अयोध्या की तरफ जा रही एक डीसीएम ने उन्हें रौंद दिया। 

ऐसे हुआ हादसा
हादसे में 20 वर्षीय पोते कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 50 वर्षीय दादी धनपता की अस्पताल ले जाते समय रास्ते मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद देहात कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपी डीसीएम चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डीसीएम को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

आरोपी को तलाश रही पुलिस
खोरहंसा चौकी इंचार्ज गोपाल सिंह ने बताया कि ये दोनों साइकिल से बाजार जा रहे थे, तभी डीसीएम ने उन्हें रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Also Read