गोंडा पुलिस की कार्रवाई : अन्तर्राजीय जालसाज गिरोह का भंडाफोड़, लाखों की ठगी के आरोप में दो गिरफ्तार

अन्तर्राजीय जालसाज गिरोह का भंडाफोड़, लाखों की ठगी के आरोप में दो गिरफ्तार
UPT | पुलिस गिरफ्त में आरोपी

Dec 27, 2024 00:32

गोंडा जिले में नगर कोतवाली पुलिस ने एटीएम मशीन लगाने और उड़ान सेवा केंद्र तथा उड़ान प्राइम केंद्र खोलने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले...

Dec 27, 2024 00:32

Gonda News : गोंडा जिले में नगर कोतवाली पुलिस ने एटीएम मशीन लगाने और उड़ान सेवा केंद्र तथा उड़ान प्राइम केंद्र खोलने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले अन्तर्राजीय जालसाज गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने हरियाणा के तरुण कुमार दुदेजा और गोंडा के संदीप मिश्रा को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

एक युवक से की थी 15 लाख रुपये की ठगी
नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आवास विकास के रहने वाले पीड़ित विकास मित्तल है से एटीएम मशीन स्थापित करने, उड़ान सेवा केंद्र और उड़ान प्राइम केंद्र खोलने के नाम पर उड़ान पेमेंट सर्विस लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर विनय कुमार पांडे और उनके साथियों ने मिलकर 15 लाख रुपये की ठगी की थी। जब पीड़ित विकास मित्तल ने ठगी का शिकार होकर एटीएम मशीन और केंद्र की सेवा न मिलने पर पैसे की वापसी की मांग की, तो आरोपियों ने पैसे लौटाने से इंकार कर दिया। इसके बाद पीड़ित ने गोंडा नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी।

अब तक कर चुकें है 67 लाख रुपये की ठगी 
जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर गोंडा नगर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक ब्रह्मानंद सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने तरुण कुमार दुदेजा और संदीप मिश्रा को गिरफ्तार किया। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने 37 लोगों से कुल मिलाकर 67 लाख रुपये की ठगी की है। बिहार, झारखंड और उड़ीसा में भी उनके खिलाफ ठगी के मामले दर्ज हैं। गोंडा नगर कोतवाल संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह गिरोह एटीएम मशीन लगाने और फास्ट सेवा देने का झांसा देकर लोगों से पैसे लेता था, जबकि किसी भी प्रकार की सेवा नहीं दी जाती थी।

Also Read

पुलिस लाइन में अभ्यर्थियों का टेस्ट, शारीरिक और अभिलेखों का परीक्षण जारी...

27 Dec 2024 03:09 PM

गोंडा Gonda News : पुलिस लाइन में अभ्यर्थियों का टेस्ट, शारीरिक और अभिलेखों का परीक्षण जारी...

गोंडा जिले के रिजर्व पुलिस लाइन में दूसरे दिन भी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक मानक और अभिलेखों का परीक्षण किया जा रहा है। इस प्रक्रिया को सही तरीके से संपन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। और पढ़ें