गोंडा जिले में आज से निपुण असेसमेंट टेस्ट की शुरुआत हो गई है, जो जिले के 2609 परिषदीय विद्यालयों और 17 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है।
Gonda News : निपुण असेसमेंट टेस्ट की शुरुआत, 2.5 लाख छात्रों ने दी परीक्षा
Nov 29, 2024 19:48
Nov 29, 2024 19:48
शैक्षिक मूल्यांकन का उद्देश्य
बेसिक शिक्षा विभाग ने इस परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली थीं। सभी विद्यालयों में प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट भेजी जा चुकी हैं, ताकि बच्चों को परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। परीक्षा की शुरुआत कक्षा 1 से 3 तक के छात्रों के लिए 29 नवंबर से की गई। इसके बाद, कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों की परीक्षा 30 नवंबर को आयोजित होगी।
परीक्षा की तिथि और समय
परीक्षा का समय सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा और बच्चों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा। इस टेस्ट के लिए पहले से ही विद्यार्थियों को ओएमआर शीट पर गोला भरने का अभ्यास कराया गया था, ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो। निपुण असेसमेंट टेस्ट में कक्षा 1 में 20,000, कक्षा 2 में 31,000, कक्षा 3 में 48,000, कक्षा 4 में 49,000, कक्षा 5 में 49,000, कक्षा 6 में 29,000, कक्षा 7 में 29,000 और कक्षा 8 में 30,000 विद्यार्थी शामिल हैं।
Also Read
9 Dec 2024 06:51 PM
गोंडा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव में बच्चों के खिलौने के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में एक महिला की हत्या हो गई। और पढ़ें