उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रभाव जारी है, जिससे गोंडा जिले में भी सर्दी का असर बढ़ गया है। यहां हल्की बर्फीली हवाओं के साथ घना कोहरा छाया हुआ है। जिससे सड़कें धुंधला गई हैं और वाहन की रफ्तार धीमी हो गई...
Gonda News : बर्फीली हवाओं के साथ कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी, घने कोहरे में थमी वाहनों की रफ्तार
Jan 06, 2025 09:03
Jan 06, 2025 09:03
जिला प्रशासन ने उठए ये कदम
हादसों से बचने के लिए जिला प्रशासन ने पहले ही लोगों को जागरूक किया है और सुरक्षा उपायों के तौर पर जगह-जगह अलाव जलाने, गैस हीटर लगाने और रैन बसेरों की व्यवस्था की है। गोंडा अयोध्या हाइवे पर घना कोहरा सुबह से ही पसरा हुआ है, जिससे लखनऊ से अयोध्या जाने वाले यात्रियों को कठिनाई हो रही है। इसके अलावा, अयोध्या से गोंडा होते हुए लखनऊ और दिल्ली जाने वाले यात्री भी प्रभावित हो रहे हैं। कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण वाहन चालकों को अपनी गति धीमी रखनी पड़ रही है, ताकि कोई हादसा न हो।
कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद
सर्दी से बच्चों को बचाने के लिए जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। गोंडा में कक्षा 1 से 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को 8 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। वहीं, कक्षा 1 से 5 तक के विद्यालयों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। गोंडा जिले में प्रशासन द्वारा उठाए गए इन कदमों से नागरिकों को राहत मिल रही है, लेकिन ठंड और कोहरे की स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है।
Also Read
8 Jan 2025 05:19 PM
गोंडा जिले के कैसरगंज लोकसभा सीट से पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने आज अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर हर साल की तरह उन्होंने ‘युवा ज्ञान शक्ति संगम’ समारोह का आयोजन किया... और पढ़ें