गोंडा में डीएम के निर्देश : खाद कालाबाजारी पर बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में साजिश का खुलासा, एफआईआर दर्ज

खाद कालाबाजारी पर बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में साजिश का खुलासा, एफआईआर दर्ज
UPT | छापेमारी के दौरान बरामद खाद।

Nov 09, 2024 17:52

इस छापेमारी में कालाबाजारी की गहरी साजिश का खुलासा हुआ मौके पर पाया गया कि जिस गोदाम के लिए खाद भेजी गई थी उसे दूसरे गोदाम पर उतारा गया पाया गया।

Nov 09, 2024 17:52

Gonda News : गोंडा जिले में खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, जिला कृषि अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार, और सहायक निबंधक सहकारिता अशोक कुमार मौर्य के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम ने खाद की कालाबाजारी की शिकायतों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम को कालाबाजारी की गहरी साजिश का पता चला, जिसमें पाया गया कि खाद को जिस गोदाम के लिए भेजा गया था, उसे गुपचुप तरीके से दूसरे स्थान पर उतारा जा रहा था। 
ड्राइवर मोनू खाद के साथ मौके से फरार
जांच में सामने आया कि पीसीएफ गोण्डा बफर गोदाम से साधन सहकारी समिति लिमिटेड, लखनीपुर के लिए 14 मीट्रिक टन (230 बोरी) इफको डीएपी खाद वाहन संख्या यूपी 32 आरएन 4233 में लोड करके भेजी गई थी। यह खाद लखनीपुर के समिति गोदाम पर पहुंचाई जानी थी, लेकिन ड्राइवर ने इसे गोड़वाघाट बाजार स्थित आईआईएफडीसी कृषक सेवा केंद्र पर उतारने की कोशिश की। स्थानीय लोगों को इस संदिग्ध गतिविधि पर शक हुआ और उन्होंने पूछताछ की, जिसमें खुलासा हुआ कि पहले ही 11 बोरी डीएपी उतारी जा चुकी थी, जबकि ड्राइवर मोनू बाकी बची खाद के साथ मौके से फरार हो गया।



11 बोरी इफको डीएपी हुई बरामद
जिलाधिकारी के आदेश पर सिटी मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, जिला कृषि अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार और सहायक निबंधक सहकारिता अशोक कुमार मौर्य तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने आईआईएफडीसी केंद्र संचालक अमरेन्द्र कुमार तिवारी से गोदाम की चाबी मंगवाकर गोदाम की जांच की, जिसमें 11 बोरी इफको डीएपी बरामद हुई। बरामद खाद को पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया और इस पूरे मामले में ड्राइवर मोनू, केंद्र संचालक अमरेन्द्र कुमार तिवारी तथा पीसीएफ के परिवहन ठेकेदार के खिलाफ नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई।

Also Read

घर में घुसकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या, जेवर-नगदी उड़ा ले गए बदमाश, जानें पूरा मामला

13 Nov 2024 08:40 PM

बलरामपुर Balrampur News : घर में घुसकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या, जेवर-नगदी उड़ा ले गए बदमाश, जानें पूरा मामला

बलरामपुर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद दस लाख से ज्यादा के जेवर और नगदी लूट... और पढ़ें