गोण्डा में यातायात माह का समापन : 8500 छात्र बने ट्रैफिक वालंटियर, दो सौ लोगों को बांटा गया हेलमेट

8500 छात्र बने ट्रैफिक वालंटियर, दो सौ लोगों को बांटा गया हेलमेट
UPT | यातायात माह का समापन

Nov 30, 2024 15:07

गोंडा जिले में नवंबर माह के आखिरी दिन यातायात माह का समापन गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने गुरु नानक चौराहे पर किया। यातायात माह के अवसर पर आयोजित कला और निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया...

Nov 30, 2024 15:07

Gonda News : गोंडा जिले में नवंबर माह के आखिरी दिन यातायात माह का समापन गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने गुरु नानक चौराहे पर किया। यातायात माह के अवसर पर आयोजित कला और निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आराध्या श्रीवास्तव ने प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान पर अहद उस्मानी रहे। निबंध प्रतियोगिता में ईशान द्विवेदी ने प्रथम, प्रभात सोनकर ने द्वितीय और नभ श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहे। इन मेधावियों के साथ ही एक दर्जन से अधिक छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

स्कूलों में चलाया गया ट्रैफिक जागरूकता अभियान
यातायात माह के दौरान गोंडा पुलिस और यातायात पुलिस ने जिले के 14 स्कूलों में ट्रैफिक जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत 8500 छात्रों को ट्रैफिक वालंटियर के रूप में नियुक्त किया गया, जो अब यातायात नियमों का पालन करने की अपील करेंगे। इसके साथ ही 6000 से अधिक वाहनों के चालान भी किए गए और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। यह पहल जिले में यातायात सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई।



भविष्य में भी जारी रहेगा अभियान
इसके अलावा, यातायात माह के अंतर्गत 200 से अधिक लोगों को हेलमेट वितरित किए गए ताकि उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने इस अभियान में बच्चों, समाज के जागरूक नागरिकों और पुलिसकर्मियों के योगदान की सराहना की। उन्होंने बताया कि यह अभियान केवल एक महीने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि भविष्य में भी इसे जारी रखा जाएगा ताकि यातायात नियमों के प्रति लोगों में अधिक जागरूकता पैदा की जा सके।

सड़क सुरक्षा को लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा- पुलिस अधीक्षक
यातायात माह के समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि इस अभियान के माध्यम से गोंडा में सड़क सुरक्षा को लेकर एक सकारात्मक माहौल बनेगा। पुलिस अधीक्षक ने यातायात निरीक्षक और एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया और कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें- श्रावस्ती में दर्दनाक सड़क हादसा : टेम्पो और जाइलो कार की टक्कर में 5 की मौत, CM योगी ने घायलों के इलाज के लिए दिए निर्देश

Also Read

राजस्व वादों की समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने दिए सख्त निर्देश

10 Dec 2024 05:03 PM

गोंडा Gonda News : राजस्व वादों की समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने दिए सख्त निर्देश

देवीपाटन मंडल के कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंडल में लंबित राजस्व वादों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा की। और पढ़ें