Gonda News : अवैध टैक्सी और प्राइवेट बस स्टैंड के खिलाफ परिवहन विभाग की कार्रवाई, किए पांच वाहन सीज, कई के चालान

अवैध टैक्सी और प्राइवेट बस स्टैंड के खिलाफ परिवहन विभाग की कार्रवाई, किए पांच वाहन सीज, कई के चालान
UPT | कार्रवाई करते अधिकारी

Dec 12, 2024 19:38

गोंडा जिले में कमिश्नर और डीएम के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन और यातायात विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से...

Dec 12, 2024 19:38

Gonda News : गोंडा जिले में कमिश्नर और डीएम के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन और यातायात विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित टैक्सी और प्राइवेट बस स्टैंड के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान, प्राइवेट बस स्टैंड से अलग हटकर सवारी बैठाने वाली पांच टैक्सी वाहनों को सीज कर दिया। इसके अलावा विभागीय कार्रवाई के तहत आधा दर्जन से अधिक वाहनों का चालान भी किया गया है।

बिना अनुमति सवारी ले जाने वालों पर की गई कार्रवाई
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रोडवेज सीमा क्षेत्र में बिना अनुमति के सवारी भरने वाली इन वाहनों को सीज कर परिवहन कार्यालय में खड़ा किया गया है। इसके साथ ही इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई के पीछे कमिश्नर देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील और डीएम नेहा शर्मा के निर्देश थे। प्राइवेट टैक्सी स्टैंड से बाहर जाकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के आदेश दिए गए थे। 

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
गोंडा जिले के यात्री कर अधिकारी शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। कहा कि अब से रोडवेज क्षेत्र में कोई भी टैक्सी वाहन सवारी नहीं बैठा सकेगा। साथ ही टैक्सी स्टैंड संचालकों को निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित स्थान पर ही अपने वाहनों को खड़ा करें, नहीं तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Also Read

कई जिलों से आई हजारों महिलाओं को दी गई आपदा से निपटने की जानकारी 

12 Dec 2024 05:38 PM

गोंडा गोंडा में मंडल स्तरीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम : कई जिलों से आई हजारों महिलाओं को दी गई आपदा से निपटने की जानकारी 

गोंडा जिले के जिला पंचायत सभागार में गुरुवार को मंडल स्तरीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में... और पढ़ें