गोंडा जिले में नवम्बर माह के दौरान चल रहे यातायात माह के जागरूकता अभियान के तहत गोंडा पुलिस ने आज सेंट जेवियर्स स्कूल में विशेष कार्यक्रम...
नाबालिग बच्चों को न दें वाहन : गोंडा में यातायात माह के तहत एसपी ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक, वाहन चलाने के नियमों की दिलाई शपथ
Nov 23, 2024 20:08
Nov 23, 2024 20:08
18 वर्ष से कम उम्र है तो वाहन नहीं चलाएं
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने स्कूल के हजारों बच्चों को यातायात नियमों के पालन के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने बच्चों को बताया कि यदि उनकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो वे वाहन नहीं चलाएं, और 18 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को वाहन चलाने से पहले ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि जो बच्चे वाहन चला रहे हैं, उन्हें हेलमेट का उपयोग करना चाहिए और स्कूल आते-जाते वक्त मोबाइल फोन या ईयरफोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके अतिरिक्त, यदि बच्चे चार पहिया वाहन से स्कूल आते हैं तो उन्हें सीट बेल्ट का उपयोग करना चाहिए।
ये भी पढ़ें : Muzaffarnagar News : पुलिस भर्ती परीक्षा में जड़वड़ कटिया के 30 अभ्यर्थियों ने मारी बाजी, बेटियां भी पीछे नहीं
यातायात नियमों का पालन करना
एसपी विनीत जायसवाल ने विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया कि यदि स्कूल बच्चों को लाने-ले जाने के लिए वाहन का उपयोग कर रहा है, तो उन वाहनों की फिटनेस जांच करानी चाहिए और यातायात नियमों का पालन करना सुनिश्चित करना चाहिए।क्षेत्राधिकारी सौरभ वर्मा ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर किसी भी प्रकार की यातायात संबंधी परेशानी हो तो उन्हें तुरंत चौराहे पर खड़े यातायात पुलिस कर्मियों से संपर्क करना चाहिए। उन्होंने बच्चों और अध्यापकों को आश्वस्त किया कि उन्हें यातायात से संबंधित किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ -2025 : योगी सरकार के निर्देश पर अखाड़ों की तैयारियां चढ़ी परवान, तय समय के पहले आकार लेने लगा अखाड़ा क्षेत्र
Also Read
23 Nov 2024 03:12 PM
जिले में आज धानेपुर थाने में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया था जिसमें गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं... और पढ़ें