गोरखपुर में आज विशाल रैली : 20 हजार लोग करेंगे प्रदर्शन, प्रमुख बाजार दोपहर 2 बजे तक रहेंगे बंद

20 हजार लोग करेंगे प्रदर्शन, प्रमुख बाजार दोपहर 2 बजे तक रहेंगे बंद
UPT | रैली की तैयारी

Dec 11, 2024 10:09

गोरखपुर में 11 दिसंबर को एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 20,000 से अधिक लोग मुख्य सड़कों पर एकत्र होंगे। यह रैली बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ विरोध प्रकट करने के लिए आयोजित की जा रही है।

Dec 11, 2024 10:09

Gorakhpur News : गोरखपुर में आज (11 दिसंबर)20 हजार से ज्यादा लोग मुख्य सड़कों पर जुटेंगे। सबसे पहले उनकी मौजूदगी में एक सभा होगी, इसके बाद दो किलोमीटर की रैली निकाली जाएगी। इसके बाद कमिश्नर को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा। यह गुस्सा और आक्रोश बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर है।

हिंदुओं पर हो रही हिंसा के विरोध में 11 दिसंबर को सुबह 11 बजे गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज परिसर में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली में पूरे जिले से विभिन्न संप्रदायों, धर्मों, सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों, विभिन्न व्यापार मंडलों, समाज सेवी संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

रैली को संबोधित करेंगे संत समाज के प्रतिनिधि
इंटर कॉलेज में बैठक के बाद रैली निकालकर कमिश्नर को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में होने वाली रैली में हिंदू संगठन के प्रमुख लोगों के साथ संत समाज के प्रतिनिधि संबोधित करेंगे। इसके बाद जन आक्रोश रैली हरिओम नगर तिराहा, कचहरी चौराहा, शास्त्री चौक, अंबेडकर चौक होते हुए कमिश्नर कार्यालय पहुंचेगी। जहां राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त को सौंपा जाएगा।

दिन में दो बजे तक बंद रहेंगी दुकानें
जन आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए व्यापारी संगठन पिछले एक सप्ताह से बैठकें कर रणनीति तैयार कर रहे हैं। भाजपा महानगर के बेनीगंज कार्यालय पर बीते दिनों 30 से अधिक व्यापारी संगठनों की बैठक में 11 दिसंबर की रैली को लेकर दिन में 2 बजे तक प्रमुख बाजार को बंद रखने का निर्णय लिया गया था। व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन का कहना है कि व्यापारी दुकानों को बंद कर रैली में पहुंचेंगे। दिन में दो बजे के बाद सभी प्रमुख बाजार रोज की तरह खुल जाएंगे। 

आरएसएस और भाजपा का है समर्थन 
रैली को आरएसएस और भाजपा का पूरा समर्थन मिला हुआ है। पूरे शहर में महापौर डॉ.मंगलेश श्रीवास्तव, सांसद रवि किशन शुक्ला, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय से लेकर सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं को होर्डिंग पोस्टर लगे हैं। जिनमें रैली को सफल बनाने की अपील की जा चुकी है। इस तरह की रैली महराजगंज, कुशीनगर से लेकर देवरिया में हो चुकी है। गोरखपुर में भीड़ का रिकॉर्ड बनाकर भाजपा मुद्दे को गर्म करने की कोशिश में है।

Also Read

मिशन शक्ति फेज-5 में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को मिला वीरांगना सम्मान, हस्ताक्षर अभियान शुरू

11 Dec 2024 09:42 PM

गोरखपुर Gorakhpur News : मिशन शक्ति फेज-5 में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को मिला वीरांगना सम्मान, हस्ताक्षर अभियान शुरू

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश पर चलाए जा रहे... और पढ़ें