गोरखपुर में पुलिस ने यातायात नियमों की अनदेखी करने पर 25 बाइकें जब्त कर 35 लोगों पर जुर्माना लगाया। पुलिस ने यह कार्रवाई स्टंटबाजी का वीडियो वायरल होने पर की।
स्टंटबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई : यातायात नियमों की अनदेखी करने पर 25 बाइक जब्त, जानें कितने लोगों पर हुआ जुर्माना
Aug 14, 2024 17:37
Aug 14, 2024 17:37
स्टंटबाजों के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अभियान चलाया
शहर के प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट नौकायन रोड पर स्टंटबाजों की हरकतों को रोकने के लिए पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू की है। पुलिस लगातार चेकिंग का दावा करती है, लेकिन रात में बाइकर्स गैंग यहां जमा होकर खतरनाक स्टंट करते हैं, जिससे एक लेन की आवाजाही बंद हो जाती है। इन स्टंटबाजों के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अभियान चलाकर 25 बाइकें सीज कर दीं और यातायात नियमों की अनदेखी करने पर 35 लोगों का चालान काटा।
सख्ती से स्टंटबाजों में डर का माहौल बनने की उम्मीद
यह अभियान जारी है और पुलिस का कहना है कि स्टंटबाजों पर अब कोई रहम नहीं किया जाएगा। इसी कड़ी में नौका विहार पर स्टंट करते हुए पकड़े गए बाइकर्स को थाना प्रभारी चितवन कुमार और उनकी टीम ने मौके पर धर दबोचा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। पुलिस की इस सख्ती से स्टंटबाजों में डर का माहौल बनने की उम्मीद है।
Also Read
23 Nov 2024 03:24 PM
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर वह दीपेश नायर को 'प्राध्यापक यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार' प्रदान करेंगे। और पढ़ें