गोलघर काली मंदिर के पास श्री श्री ऑटोमोबाइल दुर्गा पूजा समिति गोलघर की टीम के साथ पूर्व उपसभापति स्थानीय पार्षद ने प्रसाद वितरण कराया। इसमें सर्वप्रथम मां काली को प्रसाद का भोग लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
रामोत्सव-2024 : गोरक्षनगरी में दिखा उत्सव का मौहाल, श्रीराम के भजनों से गूंजता रहा शहर
Jan 22, 2024 20:18
Jan 22, 2024 20:18
रामभक्तों को लगाया गया तिलक
गोलघर काली मंदिर के पास श्री श्री ऑटोमोबाइल दुर्गा पूजा समिति गोलघर की टीम के साथ पूर्व उपसभापति स्थानीय पार्षद ने प्रसाद वितरण कराया। इसमें सर्वप्रथम मां काली को प्रसाद का भोग लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद रामभक्तों को तिलक लगाकर स्वागत करने के साथ-साथ उनके बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान पार्षद मनु जायसवाल, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, पूर्व उपसभापति सुरेन्द्र जायसवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, अशोक जायसवाल, दीपक जायसवाल, धीरज जायसवाल, रवि जायसवाल, सूरज जायसवाल, विवेक चौरसिया, देश दीपक सिंह, दीपू चौरसिया, विशाल चौरसिया, सनी जायसवाल, विजय जायसवाल, जय कुमार गुप्ता, अमित जायसवाल, धीरज जायसवाल, नीरज जायसवाल, विक्रम जायसवाल, आशु सियाल, गौरव चौरसिया, संदीप जायसवाल, लिटिल जायसवाल, शशांक कुमार, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।
सुंदरकांड और कीर्तन के साथ राममय हुआ सदर तहसील सभागार
सदर तहसील सभागार में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी के नेतृत्व में तहसील अधिकारियों कर्मचारियों ने रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया गया। तहसील सभागार में रामायण पाठ का आयोजन सोमवार सुबह किया गया। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंहस तहसीदार न्यायिक विकास कुमार, नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान, देवेंद्र यादव, अरविंद नाथ पांडेय, विजय यादव, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, लेखपाल संघ अध्यक्ष दिनेश पंकज श्रीवास्तव, अमीन संघ अध्यक्ष योगेंद्र चौबे, रजिस्टार कानूनगो उदय राजरत्ना राजीव सिंह आदि मौजूद रहे।
रामभक्तों को कराया भंडारे का प्रसाद ग्रहण
जिला अधिवक्ता एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष कृष्ण दामोदर पाठक के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में रामायण मंगल पाठ, हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। अधिवक्ता संघ भवन पर भंडारे का आयोजन कर आए हुए रामभक्तों में प्रसाद वितरण किया।
प्राचीन विष्णु मंदिर में मनाया गया उत्सव
अयोध्या में श्री रामलला के विराजमान व प्राण-प्रतिष्ठा के दिन हर राम भक्तों में राम की धुन सुनाई दे रही थी। गोरखपुर के असुरन चौक स्थित प्राचीन विष्णु मंदिर में प्रात काल से भजन कीर्तन के साथ-साथ सभी के मुंह से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र की चौपाई रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम सुंदर विग्रह मेघाश्याम गंगा तुलसी शालीग्राम भद्रगिरीश्वर सीताराम भगत-जनप्रिय सीताराम, जानकीरमणा सीताराम, जय जय राघव सीताराम का गुणगान मुखारविंद से सुनाई दे रहा था लग रहा है कि आज ही के दिन भगवान श्री रामचंद्र जी लंका से विजय प्राप्त कर अयोध्या लौटे हैं । विष्णु मंदिर में पूजा करने वाले पण्डित आचार्य आकाश तिवारी ने बताया कि विष्णु मंदिर प्रांगण में सोमवार सुबह से ही विधि विधान पूर्वक से पाठ सुंदरकांड और कीर्तन के साथ राम नाम का जाप हुआ। आरती प्रसाद वितरण कर भंडारे का आयोजन किया गया ।
Also Read
8 Jan 2025 11:30 AM
महाराजगंज जिले में सर्दी के बढ़ते प्रभाव के कारण जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ठंड के मौसम में वायरस का संक्रमण फैलने से निमोनिया और कोल्ड डायरिया जैसी बीमारियों ने बच्चों और बुजुर्गों को अधिक प्रभावित किया है। अस्पताल में संसाधनों पर दबाव बढ़ गया है, औ... और पढ़ें