Gorakhpur News : रेलवे भर्ती बोर्ड गोरखपुर के अध्यक्ष निलंबित, सीपीओ संभालेंगे कार्यभार

रेलवे भर्ती बोर्ड गोरखपुर के अध्यक्ष निलंबित, सीपीओ संभालेंगे कार्यभार
UPT | रेलवे भर्ती बोर्ड गोरखपुर के अध्यक्ष निलंबित

Dec 14, 2024 15:25

माडर्न कोच फैक्ट्री (एमसीएफ) रायबरेली में फर्जी ढंग से दो रेलकर्मियों की तैनाती प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली ने रेलवे भर्ती बोर्ड गोरखपुर के अध्यक्ष नुरुद्दीन अंसारी...

Dec 14, 2024 15:25

Gorakhpur News : खबर गोरखपुर से है, जहां माडर्न कोच फैक्ट्री (एमसीएफ) रायबरेली में फर्जी ढंग से दो रेलकर्मियों की तैनाती प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली ने रेलवे भर्ती बोर्ड गोरखपुर के अध्यक्ष नुरुद्दीन अंसारी को निलंबित कर पद से हटा दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य कार्मिक अधिकारी (सीपीओ) अवधेश कुमार को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। स्थायी तैनाती होने तक मुख्य कार्मिक अधिकारी ही रेलवे भर्ती बोर्ड गोरखपुर के अध्यक्ष का भी दायित्व संभालेंगे।

जानिए पूरा मामला
रेलवे भर्ती बोर्ड कार्यालय गोरखपुर में तैनात रेलकर्मियों ने अपने बेटों को भर्ती पैनल में शामिल कर नौकरी दे दी थी। कर्मचारियों ने अधिकारियों की नाक के नीचे 26 अप्रैल, 2024 को जारी पैनल में फर्जी ढंग से अपने बेटों का नाम शामिल कर सात अभ्यर्थियों के पैनल की जगह नौ अभ्यर्थी कर दिया। रेलवे भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष के हस्ताक्षर से ही पैनल जारी किया गया था। 

प्रशासन ने समाप्त की दोनों की सेवा 
कार्यालय अधीक्षक चंद्रशेखर आर्य के बेटे राहुल प्रताप और निजी सचिव (द्वितीय) राम सजीवन के बेटे सौरभ कुमार बिना फार्म भरे, परीक्षा दिए और बिना मेडिकल टेस्ट के ही माडर्न कोच फैक्ट्री रायबरेली में फिटर बन गए थे। रेलवे प्रशासन ने दोनों की सेवा समाप्त कर दी है। कार्यालय अधीक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जबकि निजी सचिव गोरखपुर स्थित सिग्नल एवं दूर संचार विभाग में कार्यरत हैं।

Also Read

अपने परिवार सहित सो रहे दो छोटे भाईयों के कमरों में लगाई आग, चपेट में आने से बच्ची समेत पांच झुलसे

15 Dec 2024 01:38 AM

गोरखपुर गोरखपुर में बड़े भाई की हैरान करने वाली करतूत : अपने परिवार सहित सो रहे दो छोटे भाईयों के कमरों में लगाई आग, चपेट में आने से बच्ची समेत पांच झुलसे

गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र स्थित दहला गांव में शुक्रवार की रात एक खौफनाक घटना सामने आई है। आरोप है कि बड़े भाई बेचन निषाद ने अपने दो छोटे भाइयों के... और पढ़ें