गोरखपुर के भाटी विहार कॉलोनी में बनाए गए नए मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन समारोह हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के शूटिंग रेंज में राइफल से लक्ष्य को भेदने का प्रदर्शन किया...
सीएम योगी ने शूटिंग रेंज पर आजमाया हाथ : पहले ही प्रयास में किया 'बुल्स आई', दर्शक रह गए हैरान
Jan 03, 2025 19:42
Jan 03, 2025 19:42
सीएम को निशानेबाजी से लगाव
पहला शॉट ही बुल्स आई रहा
शुक्रवार को गोरखपुर के भाटी विहार कॉलोनी में मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री जब मल्टीपर्पज हॉल में बने शूटिंग रेंज में आए, तो उन्होंने दस मीटर रायफल शूटिंग के रेंज पर निशानेबाजी में हाथ आजमाया। उनका पहला शॉट ही बुल्स आई रहा। उनके सटीक निशाने पर वहां मौजूद सभी लोग आश्चर्य चकितहोकर मुस्कराने लगे।
Also Read
5 Jan 2025 01:00 PM
गोरखपुर नगर निगम के साथ और अन्य संबंधित विभागों ने 2025 में शहर को कई नई सुविधाओं से जोड़ने का प्रबंध किया है। इन योजनाओं से गोरखपुर निवासियों को बेहतर जीवन के साथ-साथ अच्छी सुविधाएं भी मिलेंगी... और पढ़ें