सीएम योगी ने शूटिंग रेंज पर आजमाया हाथ : पहले ही प्रयास में किया 'बुल्स आई', दर्शक रह गए हैरान

पहले ही प्रयास में किया 'बुल्स आई', दर्शक रह गए हैरान
UPT | CM yogi adityanath

Jan 03, 2025 19:42

गोरखपुर के भाटी विहार कॉलोनी में बनाए गए नए मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन समारोह हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के शूटिंग रेंज में राइफल से लक्ष्य को भेदने का प्रदर्शन किया...

Jan 03, 2025 19:42

Gorakhpur News : गोरखपुर के भाटी विहार कॉलोनी में बनाए गए नए मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन समारोह हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के शूटिंग रेंज में राइफल से लक्ष्य को भेदने का प्रदर्शन किया। उनकी शॉट की सटीकता देखकर उपस्थित लोग हैरान रह गए। मुख्यमंत्री ने पहले ही प्रयास में 'बुल्स आई' (सभी 100 प्रतिशत सटीकता से लक्ष्य पर निशाना) कर दिखाया।

सीएम को निशानेबाजी से  लगाव
मुख्यमंत्री की खेलों के प्रति खासी दिलचस्पी है। इसमें भी पारंपरिक भारतीय खेलों के साथ निशानेबाजी से उनका लगाव कई बार सार्वजनिक देखा जाता है। जब भी वह सैन्य प्रदर्शनियों और खेल एकेडमी या खेल केंद्रों में जाते हैं तो निशानेबाजी के अभ्यास से खुद को नहीं रोक पाते।



पहला शॉट ही बुल्स आई रहा
शुक्रवार को गोरखपुर के भाटी विहार कॉलोनी में मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री जब मल्टीपर्पज हॉल में बने शूटिंग रेंज में आए, तो उन्होंने दस मीटर रायफल शूटिंग के रेंज पर निशानेबाजी में हाथ आजमाया। उनका पहला शॉट ही बुल्स आई रहा। उनके सटीक निशाने पर वहां मौजूद सभी लोग आश्चर्य चकितहोकर मुस्कराने लगे।

Also Read

गोरखपुर में बदली जाएंगी सुविधाएं , पिकनिक स्पॉट और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स हो जाएंगे हाईटेक

5 Jan 2025 01:00 PM

गोरखपुर बदलता उत्तर प्रदेश : गोरखपुर में बदली जाएंगी सुविधाएं , पिकनिक स्पॉट और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स हो जाएंगे हाईटेक

गोरखपुर नगर निगम के साथ और अन्य संबंधित विभागों ने 2025 में शहर को कई नई सुविधाओं से जोड़ने का प्रबंध किया है। इन योजनाओं से गोरखपुर निवासियों को बेहतर जीवन के साथ-साथ अच्छी सुविधाएं भी मिलेंगी... और पढ़ें