सीएम योगी ने श्रद्धालुओं का जताया आभार : मकर संक्रांति पर 15 लाख लोगों ने मंदिर में चढ़ाई खिचड़ी, स्वयंसेवकों को साधुवाद...

मकर संक्रांति पर 15 लाख लोगों ने मंदिर में चढ़ाई खिचड़ी, स्वयंसेवकों को साधुवाद...
UPT | सीएम योगी ने श्रद्धालुओं का जताया आभार

Jan 14, 2025 20:38

मकर संक्रांति के पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में हुई खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा में इस वर्ष 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

Jan 14, 2025 20:38

Gorakhpur News : मकर संक्रांति के पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में हुई खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा में इस वर्ष 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट लिखकर सभी श्रद्धालुओं और आयोजन में शामिल प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

15 लाख श्रद्धालुओं ने गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाई
सीएम योगी ने अपने पोस्ट में लिखा, "देश की समृद्ध विरासत एवं सांस्कृतिक एकता के प्रतीक पर्व मकर संक्रांति (खिचड़ी) के पुण्य अवसर पर आज श्रीगोरखनाथ मंदिर में 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी को आस्था की पावन खिचड़ी चढ़ाई।" उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि पर्व के सफल आयोजन के लिए उन्होंने स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम गोरखपुर, सभी धार्मिक-सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया।



स्थानीय प्रशासन और स्वयंसेवकों की सराहना
सीएम योगी ने अपनी पोस्ट में भगवान भास्कर से प्रार्थना की कि "वह सभी के जीवन में प्रगति का प्रकाश लाएं।" यह आयोजन गोरखनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी संख्या के साथ सम्पन्न हुआ, और पूरे गोरखपुर क्षेत्र में एक धार्मिक सौहार्द और उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस प्रशासन और स्थानीय स्वयंसेवक पूरी तत्परता से मौजूद रहे और आयोजन को शांतिपूर्वक और सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं के साथ साथ प्रशासन के समर्पण और मेहनत की भी सराहना की, जिससे यह पर्व न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि एक सामाजिक सौहार्द का प्रतीक भी बना।

Also Read